-
HImesh Reshamiya: हिमेश रेशमिया बॉलीवुड के टैलेंटेड कंपोजर्स में शुमार हैं। 23 जुलाई 1973 को जन्मे हिमेश रेशमिया ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं। हिमेश जितना अपने गानों के लिए जाने जाते हैं उतनी ही चर्चा उनके निजी जीवन की भी होती है। हिमेश ने 2018 में मशहूर टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर से दू सरी शादी की है।
-
ताया जाता है कि सोनिया और हिमेश शादी से पहले करीब 12 साल तक रिलेशन
-
हिमेश रेशमिया शादीशुदा होते हुए सोनिया कपूर की मोहब्बत में कैद हो गए थे।
-
मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि सोनिया हिमेश की पहली पत्नी कोमल की अच्छी दोस्त थीं। लेकिन वक्त के साथ सोनिया सहेली से सौतन बन गईं।
-
कहा जाता है कि सोनिया कपूर हिमेश रेशमिया की फैमिली फ्रेंड थीं। इस कारण वह हिमेश के परिवार में हर किसी से बात किया करती थीं। कोमल से सोनिया की बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी। हालांकि हिमेश से मोहब्बत ने सोनिया को अपनी दोस्त कोमल से दगा करने पर मजबूर कर दिया।
-
हिमेश रेशमिया ने कोमल को साल 2017 में तलाक दिया था। दोनों की शादी 22 सालों तक चली थी।
-
हिमेश औऱ कोमल को एक लड़का है जो कोमल के साथ ही रहता है। तलाक के बाद कोमल ने कहा था- तलाक के लिए किसी तीसरे को जिम्मेदार न ठहराया जाए। हमारी शादी में कुछ बचा नहीं था, इसलिए अलग होने का फैसला किया।