-

12वीं के बाद कई छात्र ग्रेजुएशन करते हैं तो कई इसके बाद नौकरी की तलाश में निकल पड़ते हैं। काफी बच्चे 12वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए भी तैयारी करने लग जाते हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी कई बार हार का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुछ ऐसे स्मार्ट कोर्स हैं जो सरकारी नौकरी के साथ ही प्राइवेट सेक्टर्स में भी काम आ सकते हैं। (Photo Source: Pexels) AI के जमाने में कौन से स्किल्स सबसे ज्यादा डिमांड में हैं, मोटी सैलरी के लिए कर लें पांच में से कोई भी एक कोर्स
-
एक कंप्यूटर से जुड़ा ऐसा कोर्स है जिसकी डिमांड कई सरकारी नौकरियों में रहती है। कई ऐसे फॉर्म आते हैं जिसमें इस डिग्री के आधार पर फॉर्म भरने दिया जाता है। आइए जानते हैं: (Photo Source: Pexels)
-
दरअसल, O Level यानी ऑर्डिनरी लेवल कोर्स कई सरकारी नौकरियों में मांगा जाने लगा। ये कोर्स न सिर्फ सरकार बल्कि कई प्राइवेट नौकरियों में भी मांगा जाता है। (Photo Source: Indian Express)
-
क्या होता है O Level?
इसे कोर्स में कंप्यूटर एप्लिकेशन, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, (HTML, CSS, पायथन और जावास्क्रिप्ट) इंटरनेट और नेटवर्किंग जैसी नई तकनीकों के बारे में पढ़ाया जाता है। (Photo Source: Indian Express) दिल्ली यूनिवर्सिटी से सस्ते में कर सकते हैं ये 7 डिमांडिंग लैंग्वेज कोर्सेस, एक भी सीख लिया तो लाइफ सेट -
किन पदों पर होती है जरूरत
सरकारी विभाग में निकलने वाली क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर और जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों पर O Level डिग्री की जरूरत होती है। (Photo Source: Indian Express) -
किन-किन विभागों में निकलती है नौकरी
रेलवे, बैंक, रक्षा मंत्रालय, पुलिस विभाग से लेकर अन्य कई क्षेत्रों में इस कोर्स से जुड़ी नौकरियां निकलती रहती हैं। (Photo Source: Indian Express) -
इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर्स में भी इस कोर्स के जरिए अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल सकती है। खासकर आईटी सेक्टर्स में भी यह कोर्स करने के बाद नौकरी कर सकते हैं जहां मोटी सैलरी मिल सकती है। (Photo Source: Pexels)
-
कितने साल का होता है
ओ लेवल का कोर्स सिर्फ एक साल का होता है। इसके 10वीं और 12वीं के बाद भी कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) चाहते हैं अच्छी सैलरी, तो इन सात में से कोई भी एक डिप्लोमा कोर्स कर लें