-
बॉलीवुड खबरों की सुर्खियों में सलमान के भाई सोहेल खान और हुमा कुरैशी के साथ चल रही अफेयर की खबरों पर हुमा ने चुप्पी तोड़ी। हुमा कुरैशी ने इस तरह की सभी खबरों का खंडन किया है।
गौरतलब है कि पिछले काफी वक्त से हुमा कुरैशी का नाम सलमान खान के भाई सोहेल खान के साथ जोड़ा जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखे गए। हुमा कुरैशी की सफाई के बाद अब इस तरह की खबरों पर विराम लग गया है। -
हुमा कुरैशी ने हाल ही दिए इंटरव्यू में कहा कि उनका काम से हाथ हटाने के लिए मीडिया का एक वर्ग ऐसे हथकंडे अपना रहा है। उन्होंने कहा कि जिस एक्ट्रेस का भी पारिवारिक बैकग्राउंड फिल्म लाइन से नहीं हैं, उन्हें ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
-
ये बहुत आसान होता है कि किसी महिला के काम में कड़ी मेहनत को ये कहकर नकार दिया जाए कि वो इंडस्ट्री से किसी बड़े की करीबी है। उन्होंने कहा कि किसी स्टार लोगों के बच्चों को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता है।
