-
Hema Malini vs Sunny Deol Bobby Deol: ईशा देओल धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी हैं। सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ईशा के सौतेले भाई हैं। दोनों धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के बेटे हैं। सनी और बॉबी, दोनों में से कोई भी ईशा (Esha Deol) की शादी में नहीं पहुंचा था। आइए जानें दोनों के शादी में ना आने के पीछे हेमा मालिनी ने क्या कारण बताया था।
-
ईशा देओल हेमा मालिनी की बड़ी बेटी हैं। ईशा देओल भी अभिनेत्री रही हैं। लेकिन शादी करने और मां बनने के बाद वह सिनेमा से दूर हो चुकी हैं।
-
हेमा मालिनी धर्मेंद्र की बेटी ईशा ने 29 जून 2012 को अपने दोस्त भरत तख्तानी से शादी की थी। भरत पेशे से बिजनेसमैन हैं।
-
दोनों की शादी मुंबई में हेमा मालिनी के बंगले से ही हुई थी। इस शादी में परिवार के लोग और बेहद करीबी ही शामिल हुए थे।
-
शादी में सबकी निगाहें सनी और बॉबी देओल पर टिकी थीं कि क्या वह अपनी बहन की शादी में पहुंचते हैं कि नहीं। हेमा मालिनी को भी उम्मीद थी कि दोनों जरूर आएंगे।
-
हालांकि ईशा देओल की शादी में ना तो सनी आए और ना ही बॉबी। इसपर कई तरह की बातें हुईं। लोगों ने कहा कि अभी तक सनी-बॉबी की हेमा मालिनी के परिवार से अनबन ही है।
-
हेमा मालिनी ने तब बताया था कि सनी और बॉबी दोनों ही ईशा की शादी के वक्त विदेश में शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग कैंसिल नहीं हो सकती थी इसलिए दोनों नहीं आए थे।
-
दूसरी बेटी आहना की शादी के वक्त हेमा ने कहा था कि इस शादी में दोनों आएंगे लेकिन उस शादी में बी सनी और बॉबी देओल नहीं आए थे।