-
Reena Roy: रीना रॉय बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। बालिग होने से पहले ही एक्ट्रेस बनने वाली रीना रॉय ने फिल्मों के चुनाव में कई बार रिस्क भी लिये। इस रिस्क ने उनके करियर को खूब फायदा भी पहुंचाया। एक रोल ता जिसे करने के लिए हेमा मालिनी (Hema Malini) से मुमताज (Mumtaz) तक जैसी अभिनेत्रियों ने मना कर दिया था उस रोल के लिए 18 साल की रीना रॉय ने झट से हां कर दी थी।
-
साल 1976 में राजकुमार कोहली ने नागिन नाम से एक फिल्म बनाई थी। एक से बढ़कर एक सुपरहिट सितारों से सजी ये फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी। ( यह भी पढ़ें: सनी देओल – डिंपल कपाड़िया से शत्रुघ्न सिन्हा – रीना रॉय तक, खूब रहे अफेयर के चर्चे, जानिए कितनी फिल्मों में साथ किया काम )
-
फिल्म में नागिन का रोल प्ले किया था रीना रॉय ने। नागिन के रोल के रोल के लिए रीना रॉय को फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था। साथ ही इस रोल के बाद रीना रॉय की झोली में कई बड़े डायरेक्टर्स की फिल्म आने लगी। ( यह भी पढ़ें: रीना रॉय की ड्रेस देख आगबबूला हो गई थीं रेखा, प्रोड्यूसर को कर दिया था परेशान )
-
हालांकि नागिन वाला रोल राजकुमार कोहली पहले सायरा बानो से करवाना चाहते थे। उन्होंने मना कर दिया। उन्हे नागिन का रोल अजीब लग रहा था।
-
सायरा बानो के बाद कोहली हेमा मालिनी के पास पहुंचे। उन्होंने भी ये कहते हुए मना कर दिया कि ऐसे रोल उनकी छवि को सूट नहीं करते।
-
उसके बाद इस किरदार के लिए मुमताज को कास्ट करने की चर्चा हुई किन्तु मुमताज ने भी इस रोल को करने से मना कर दिया।
-
बाद में रीना रॉय ने फिल्म की। नागिन का रोल नेगेटिव शेड वाला था। लेकिन रीना ने नकारात्मक किरदार निभाने में भी संकोच नहीं किया और नतीजा पूरे देश ने देखा। ( यह भी पढ़ें: 14 साल की उम्र में किया था डेब्यू, प्रेग्नेंसी ने बर्बाद कर दिया करियर, तलाक के बाद ये कर रहीं रीना रॉय )