-
Hema Malini: हेमा मालिनी ने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी रचाई थी। इस कपल की दो बेटियां हैं। ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना (Aahana Deol) देओल। दोनों की शादी हो चुकी है। हेमा मालिनी तो अब नानी भी बन चुकी हैं। सनी देओल (Sunny Deol) की सौतेली मां हेमा पैरेंटिंग को सबसे कठिन टास्क मानती हैं। आइए जानते हैं बच्चों की परवरिश को लेकर क्या कहती हैं बॉबी देओल (Bobby Deol) की दूसरी मां:
-
हेमा मालिनी कहती हैं कि बच्चे जब बड़े हो रहे होते हैं, तो वह न स़िर्फ बदलाव के दौर से गुज़रते हैं, बल्कि पैरेंट्स के मन में भी बहुत कुछ चलता रहता है। उन्हें लगता है कि बच्चे उनसे ज़्यादा दोस्तों के साथ व़क्त बिता रहे हैं।
-
हेमा मालिनी ने मेरी सहेली पत्रिका में संपादकीय लिखते हुए अपना अनुभव भी साझा किया है। वह कहती हैं कि जब मेरी बच्चियां मेरे होते हुए किसी और के साथ समय बिताती थीं तो मन आहत होता था।
-
हेमा मालिनी ने लिखा था कि कभी बेटियों को किसी और के साथ जुड़ता देख जलन भी होती तो कभी उनकी कामयाबी में ख़ुशी के साथ-साथ कई तरह की आशंकाएं भी पनपतीं।
-
हेमा मालिनी का मानना है कि पैरेंटिंग आसान नहीं होती। बहुत कुछ असहज होते हुए भी आपको सहजता दिखानी पड़ती है। भले ही मन में अपनों के दूर हो जाने का डर पनपता हो, लेकिन मेरा अनुभव यही कहता है कि अपने कभी दूर होते ही नहीं, वो लौटकर ज़रूर आते हैं।
-
हेमा मालिनी अपने अनुभव से कहती हैं कि कुछ समय के लिए बच्चे भले ही भटक या बहक जाएं, लेकिन वो हमसे दूर कभी नहीं जाते। यदि हमारे घर के संस्कार सही हैं तो बच्चे बाहर की दुनिया से इन्फ्लूएंस नहीं होते। वो कुछ समय के लिए यदि चकाचौंध की गिरफ़्त में आ भी जाएं, तो हमारे संस्कार उन्हें फिर सही राह पर ले आते हैं।
-
Photos: Social Media