-
Hema Malini Mother: हेमा मालिनी अपने जमाने की मशहूर अदाकार रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) उनके पति, ईशा देओल (Esha Deol) बेटी तो सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby deol) उनके सौतेले बेटे हैं। हेमा मालिनी की मां जया अब इस दुनिया में नहीं हैं। हालांकि हेमा मालिनी ने एक बार बताया था कि वह जहां भी जातीं एक शख्स को उनकी मां उनके साथ जरूर भेजती थीं। आइए जानें क्या था मामला:
-
हेमा मालिनी 70-80 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस थीं। फीस के मामले में भी तब शायद ही कोई उनके टक्कर में हो।
-
हेमा एक बेमिसाल एक्टर होने के साथ ही एक शानदार डांसर भी हैं। वह बहुत छोटी उम्र से क्लासिकल डांस कर रही हैं। हेमा मालिनी को डांस के गुर उनकी मां से मिले हैं।
-
हेमा मालिनी के सुपरस्टार एक्ट्रेस बनने के बाद भी मां नहीं चाहती थीं कि हेमा डांस छोड़ें। इसके लिए हेमा मालिनी जब बी मुंबई के बाहर शूटिंग पर जातीं उनकी मां उनके साथ एक डांस टीचर को जरूर भेजती थीं।
-
हेमा मालिनी चाहे मनाली में हों ये फिर मद्रास में उनकी मां का भेजा हुआ वह डांस टीचर हमेषा उनके साथ जाता। उसकी जिम्मेदारी थी कि शूटिंग के बाद हेमा डांसं की प्रैक्टिस जरूर करें। -
2004 में हेमा मालिनी की मां जया का निधन हो गया। लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी हेमा मालिनी क्लासिकल डांस जारी रखी हुई हैँ।
-
हेमा मालिनी के दोनों बेटियां भी अच्छा डांस करती हैं। दोनों ही ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं।
-
Photos: Social Media