-
Hema Malini Sunny Deol Bobby Deol: धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दो शादियां की हैं। हेमा मालिनी उनकी दूसरी पत्नी हैं। हेमा से धरेमंद्र को दो बेटियां हैं- ईशा देओल (Esha Deol) औऱ आहना देओल (Aahana Deol)। सनी देओल (Sunny Deol) औऱ बॉबी देओल धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के बेटे हैं। एक बार मीडिया में हेमा मालिनी ने सनी और बाबी (Bobby Deol) को लेकर एक दावा किया था। हालांकि उनके दोनों सौतेले बेटों ने उनकी तमन्ना अधूरी ही छोड़ दी थी।
-
पूरा मामला साल 2014 का है। तब 2 फरवरी को हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना देओल की शादी होनी थी। (यह भी पढ़ें: 13 साल छोटी हैं धर्मेंद्र से हेमा मालिनी, इन 8 एक्टर्स में से कुछ तो पत्नी से 29 साल तक हैं बड़े )
-
हेमा मालिनी ने दावा किया था कि उनकी छोटी बेटी की शादी में सनी और बॉबी देओल जरूर शामिल होंगे। वह अपने दोनों बेटों से आस लगाए बैठी थीं। (यह भी पढ़ें: बहन ईशा से कम पढ़-लिखे हैं सनी देओल, जानें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के परिवार में कौन है कितना एजुकेटेड )
-
हालांकि हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा की शादी में दोनों में से कोई नहीं आया था। तब अभय देओल ने ईशा की शादी में भाई की रस्में निभाई थीं। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, भगवान से रोज मांगती थीं दुआ )
-
हेमा मालिनी ने सफाई दी थी कि जब ईशा की शादी हो रही थी तब उनके दोनों सौतेले बेटे देश से बाहर शूटिंग में व्यस्त थे। इसी कारण वो लोग नहीं आ पाए थे।
-
छोटी बेटी के शादी में दोनों बेटों के आने की आस लगाए हेमा मालिनी की तमन्ना पूरी नहीं हो पाई थी। उस शादी में भी ना तो सनी देओल शामिल हुए और ना ही बॉबी। ( प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका )
-
बता दें कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई थी। इसे लेकर परिवार में काफी हंगामा भी हुआ था।
-
सनी और बॉबी ने शादी के कई साल बाद तक अपनी सौतेली मां से बात भी नहीं की थी। (यह भी पढ़ें: दो-दो शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी ने लगा दी थी क्लास )
-
Photos: Indian Express And Social media
