बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बाते तो अक्सर सुनने को मिलती है और देखा भी गया है कि कई सेलेब्स के बच्चे या भाई-बहन बॉलीवुड में आसानी से डेब्यू करते हैं। लेकिन कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनकी बहनों ने फिल्मी बैग्राउंड होने के बावजूद बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया और इस लाइमलाइट से दूर रही हैं। आज बात इन्हीं बॉलीवुड सेलेब्स और उनकी बहनों की करेंगे। देखें तस्वीरें।
सलमान खान-
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की बहनों ने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया। सलमान खान की बड़ी बहन अलवीरा खान और छोटी बहन अर्पिता खान लाइमलाइट से दूर रहीं है। सलमान खान की बहन होने के बावजूद इन्होंने फिल्मों से दूरी बनाए रखी।
आमिर खान-
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की भी दोनों बहनों ने लाइमलाइट से दूरी बनाए रखी।
अभिषेक बच्चन-
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की बेटी और अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन नंदा भी लाइमलाइट से दूर हैं। बच्चन खानदान से ताल्लुक रखने के बावजूद श्वेता ने फिल्मों से दूरी बनाए रखी।
ऋतिक रोशन-
इस लिस्ट में ऋतिक रोशन की बहन का नाम भी शामिल है। ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन भी फिल्मों से कोसों दूर हैं।
रणबीर कपूर-
बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर भी लाइमलाइट से दूर हैं। इन्होंने भी फिल्मों से काफी लंबी दूरी बना रखी है। रिद्धिमा पेशे से एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं।
सनी देओल-
सनी देओल की बहन विजेता देओल भी इस लिस्ट में शुमार हैं। देओल फैमिली से होने के बावजूद विजेता देओल लाइमलाइट से हमेशा दूर रही हैं।
(All Images: Instagram)