-
Hema Malini BJP MP: हेमा मालिनी सुपरस्टार अभिनेत्री से सफल नेत्री बन चुकी हैं। वह राज्यसभा और लोकसभा, दोनों ही सदनों की सदस्य रही हैं। फिलहाल वह बीजेपी के टिकट पर मथुरा से लोकसभा सांसद हैं। हेमा के पति धर्मेंद्र (Dharmendra) भी सांसद रहे। मौजूदा समय में हेमा के सौतेले बेटे सनी देओल (Sunny Deol) भी लोकसभा एमपी हैं। जब हेमा पहली बार सांसद बनीं तब उन्हें संसद में सबके सामने अपनी बात रखने में हिचकिचाहट होती थी। हालांकि समय के साथ काफी कुछ बदला भी। आइए जानें हेमा मालिनी अपने संसद के अनुभवों पर क्या कहती हैं।
-
हेमा मालिनी साल 2003 में सबसे पहले राज्यसभा की सदस्य बनी थीं। तब उनके पति धर्मेंद्र बीकानेर से लोकसभा एमपी थे।
-
2011 में वह एक बार फिर से राज्यसभा के लिए चुनी गईं। 2014 में वह मथुरा से चुनाव जीत लोकसभा की सदस्य बनीं। तब से अब तक वह संसद के निचले सदन की सदस्य हैं।
-
संसद सदस्य के तौर पर अपने इतने दिनों के अनुभव से हेमा मालिनी ने भावना सोमाया की किताब ‘हेमा मालिनी: एक अनकही कहानी’ में संसद और राजनीति के बारे में कई बातें कही हैं।
-
हेमा मालिनी कहती हैं कि सदन में अलग अलग राज्यों से आए अनेक दल के राजनेताओं के बीच बहस काफी रोमांचित करती है। हालांकि सदस्य कभी-कभी एक दूसरे के प्रति थोड़ा अभद्र भी हो जाते हैं। फिर भी यहां की चर्चाओं को बैठकर सुनने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
-
हेमा मालिनी के मुताबिक सदस्य भले संसद की चारदीवारी के अंदर दलों के नेता की तरह व्यवहार करते हों लेकिन बाहर वह अच्छे दोस्त भी होते हैं। अकसर साथ बैठ कर मस्ती करते हैं। चुटकुले सुनाते हैं, हंसते हंसाते हैं और पार्टियां करते हैं।
-
दिल्ली और राजनीति की जिंदगी को हेमा मालिनी बॉलीवुड और मुंबई से बहतर बताती हैं। बकौल हेमा दिल्ली में लोग बॉलीवुड वालों के तरह आत्म केन्द्रित नहीं हैं। यहां के लोग काफी सामाजिक हैं।
-
हेमा कहती हैं कि शो बिजनेस से जुड़े लोगों के पास दूसरों के देने के लिए ज्यादा कुछ होता नहीं है। वहीं मैं अब जिस लाइन में हूं वहां इसका काफी स्कोप है। जिम्मेदारी के साथ ही राजनीति में काफी चुनौतियां भी हैं जिनका रोज सामना करना होता है।
-
Photos: PTI And Social media