-
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दिगसागर गांव के एक मंदिर में हुए साधारण शादी समारोह के दौरान हार्दिक ने बचपन की दोस्त किंजल पारिख के साथ सात फेरे लिए। हार्दिक की शादी में कुछ रिश्तेदार और बेहद करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया। हार्दिक ने स्पष्ट किया है कि वह किंजल पारिख पटेल हैं और पाटीदार समुदाय से संबंध रखती हैं।
-
किंजल पारिख मूल रूप से विरामगाम की रहने वाली हैं। उनका परिवार अब सूरत में बस गया है।
-
हार्दिक भी अहमदाबाद जिले के विरामगाम शहर के एक छोटे से गांव चंदन नगरी के निवासी हैं।
-
जानकारी के मुताबिक किंजल हार्दिक की बहन मोनिका के साथ पढ़ती थीं और उनके घर अक्सर आया करती थीं।
-
कुछ समय पहले हार्दिक और किंजल की सगाई हुई थी।
-
किंजल पारिख स्नातक हैं और वर्तमान में लॉ की पढ़ाई कर रही हैं।