-
हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के मौके पर कपल्स एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। (Photo: Pexels)
-
ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को ये मोहब्बत वाली शायरी भेज सकते हैं। (Photo: Pexels)
-
1- तेरे बिना अधूरी सी लगती है जिंदगी, तू जो पास हो, तो पूरी लगती है जिंदगी। तेरी हंसी में बसी है मेरी खुशियां, तेरे बिना उदास सी लगती है जिंदगी। हैप्पी वैलेंटाइन डे! (Photo: Pexels)
-
2- हर लम्हा तुम्हारे साथ खास लगता है, तुम्हारे बिना अधूरा सा एहसास लगता है, तुम ही मेरी दुनिया, तुम ही मेरा जहां, तुम संग हर दिन वैलेंटाइन डे जैसा लगता है। हैप्पी वैलेंटाइन डे! (Photo: Pexels)
-
3- तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान है, तेरी बाहों में सारा जहान है। तेरे बिना अधूरा हूं मैं, तेरा साथ ही मेरी पहचान है। हैप्पी वैलेंटाइन डे! (Photo: Pexels)
-
4- चाहत की हर हद पार कर जाऊं, तेरी राहों में खुशबू बन बिखर जाऊं। बस इतनी दुआ है खुदा से मेरी, तेरे बिना एक पल भी ना गुजर पाऊं। हैप्पी वैलेंटाइन डे! (Photo: Pexels) Valentine’s Day Dress Idea: डेट पर जाने का है प्लान तो ट्राई करें ये ट्रेंडी लुक
-
5- खुदा से बस इतनी गुजारिश है मेरी, तेरी बाहों में गुजर जाए ये जिंदगी मेरी। हर लम्हा तुझे चाहूं दिल से, और हर जनम तेरा ही बनूं मैं। हैप्पी वैलेंटाइन डे! (Photo: Pexels)
-
6- तेरी मोहब्बत का रंग ऐसा चढ़ा है, दिल से जाने का नाम ही नहीं लेता। अब हर धड़कन में तेरा ही नाम है, और हर सांस तेरा एहसान लेता। हैप्पी वैलेंटाइन डे! (Photo: Pexels)
-
7- तेरी हंसी मेरी दुनिया बना देती है, तेरी एक झलक ये दिल बहला देती है। तू जो पास हो तो हर ग़म दूर हो, तेरी बाहों में ही सुकून मिल जाता है। हैप्पी वैलेंटाइन डे! (Photo: Pexels)
-
8- तू ही मेरी धड़कन, तू ही मेरी जान है, तेरे बिना अधूरी मेरी पहचान है। तेरा साथ पाकर हर ग़म भूल जाता हूं, तेरी बाहों में जैसे पूरा जहान है। हैप्पी वैलेंटाइन डे! (Photo: Pexels)
-
9- तेरी हर बात मेरे दिल को भा जाती है, तेरी हर मुस्कान मुझमें खुशबू बसा जाती है। तू जो पास होती है तो लगता है यूं, जैसे हर खुशी मुझे अपना बना जाती है। हैप्पी वैलेंटाइन डे! (Photo: Pexels)
-
10- वैलेंटाइन डे का बहाना है, तुझसे अपनी मोहब्बत जताना है। तू ही मेरा इश्क, तू ही मेरा जुनून, तेरे साथ हर दिन खास बनाना है। हैप्पी वैलेंटाइन डे! (Photo: Pexels) वैलेंटाइन डे पर ग्लोइंग स्किन के लिए लें आलिया भट्ट से ब्यूटी टिप्स
