-
Happu Ki Ultan Pultan, Kamna Pathak: सुपरहिट टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं में हप्पू सिंह का किरदार इतना लोकप्रिय है कि उस किरदार पर चैनल ने एक सीरियल अलग से बना डाला। हप्पू सिंह की उलटन पलटन नाम का ये सीरियल भी खूब पसंद किया जाता है। इस सीरियल में कामना पाठक ने हप्पू सिंह की वाइफ का किरदार निभाया है।
-
कामना पाठक शो में 9 बच्चों का मां बनी हैं। अकसर साड़ी में दिखने वाली कामना रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं।
-
कामना एक्टिंग के साथ ही सोशळ मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें औऱ वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
-
सोशल मीडिया में कामना पाठक का ग्लैमरस अवतार दिखता है।
-
कामना की सोशल मीडिया में तस्वीरें देख पहचान पाना मुश्किल है कि ये वही हप्पू सिंह की वाइफ हैं।
-
बता दें कि कामना पाठक एक थिएटर आर्टिस्ट हैं। टीवी सीरियल में काम करने से पहले कामना ने काफी रंगमंच किया है।
-
कामना पाठक इंग्लिश फिल्म मैंगो ड्रीम्स में भी नजर आ चुकी हैं।
-
Photos: Kamna Pathak Instagram
