-
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में अब अमेरिका में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हाल ही में जाधव की मां और पत्नी ने पाकिस्तान जाकर उनसे मुलाकात की थी। उस दौरान दोनों के साथ पाकिस्तान के आला अधिकारियों ने अपमानजनक व्यवहार किया था, जिसे लेकर भारत में तो पाकिस्तान की आलोचना हो ही रही है, लेकिन विदेशों में भी लोग इसका विरोध कर रहे हैं। अमेरिका में रहने वाले भारतीय और बलोच लोगों ने विरोध करने का नया तरीका अपनाया है। वॉशिंगटन डीसी स्थित पाकिस्तानी दूतावास के सामने इस वक्त जूते चप्पलों का जमावड़ा लगा हुआ है। लोगों ने इस विरोध का नाम 'चप्पल चोर पाकिस्तान' रखा है।
दरअसल जब जाधव की पत्नी उनसे मिलने पहुंची थीं तब पाकिस्तान के अधिकारियों ने उनकी जूतियां रख ली थी और कहा था कि उनकी जूतियों में धातु की कोई वस्तु थी, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया। (फोटो सोर्स- ANI ट्विटर) अमेरिका में विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि वह जाधव के परिवार के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जाधव के परिवार के साथ अपमानजनक व्यवहार करके पाकिस्तान ने अपनी संकीर्ण सोच एक बार फिर उजागर कर दी। (फोटो सोर्स- ANI ट्विटर) वॉशिंगटन डीसी में विरोध कर रहे एक प्रदर्शनकारी का कहना है, 'जब पाकिस्तान किसी परेशान महिला (जाधव की पत्नी) की चप्पल चोरी कर सकता है तब यह सारी चप्पलें तो वह जरूर इस्तेमाल करेगा। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान का मतलब क्या है? अमेरिका से डॉलर ला और हिंदुस्तान से जूते खा!' (फोटो सोर्स- ANI ट्विटर) बता दें कि जब भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी उनसे मिलने पहुंची थीं तब पाकिस्तानी पत्रकारों की ओर से उन्हें ज़ुबानी हमले भी झेलने पड़े थे। पत्रकारों ने बेहद अटपटे सवाल पूछकर उन्हें परेशान किया था। (फोटो सोर्स- ANI ट्विटर) -
इसके अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान ने जाधव से मुलाकात से पहले उनकी मां और पत्नी के मंगल सूत्र, चूड़ियां और बिंदी उतरवाई थीं। (Photo: Pakistan Foreign Ministry)
