-
अगर आप तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और एक शानदार इंटर्नशिप की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय (MeitY) ने नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) के तहत जुलाई 2025 सत्र के लिए टेक्निकल इंटर्नशिप स्कीम का ऐलान कर दिया है। इस इंटर्नशिप के तहत सेलेक्टेड स्टूडेंट को 20,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। (Photo Source: meity.gov.in)
-
इंटर्नशिप का उद्देश्य और ड्यूरेशन
यह इंटर्नशिप कार्यक्रम छात्रों को एकचुअल प्रोजेक्ट पर काम करने और नेशनल ई-गवर्नेंस इनिशिएटिव में योगदान देने का अवसर प्रदान करता है। यह छह महीने के ड्यूरेशन के लिए होगी, जो जुलाई 2025 से शुरू होगी। इंटर्नशिप ऑफलाइन (ऑफिस में) होगी, इसलिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। (Photo Source: Pexels) -
इंटर्नशिप के पद और रिक्तियां
जुलाई 2025 सत्र में कुल 50 पदों पर इंटर्नशिप दी जाएगी, जिनमें निम्नलिखित तकनीकी क्षेत्रों में अवसर हैं:
1. Java / PHP / Python / NodeJS / Dotnet डेवलपर – 6 पद
2. UI-UX डिजाइनर / फ्रंटएंड डेवलपर (React/ JavaScript / Angular / Typescript) – 6 पद
(Photo Source: Pexels) -
3. प्रोडक्ट टेस्टिंग / सिक्योरिटी टेस्टिंग / सॉफ़्टवेयर टेस्टर / क्वालिटी एनालिस्ट – 11 पद
4. डेटाबेस प्रोग्रामर – 6 पद
5. बिजनेस एनालिस्ट – 6 पद
(Photo Source: Pexels) -
6. डेटा इंजीनियरिंग एंड एनालिटिक्स – 5 पद
7. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस / मशीन लर्निंग / इंटरनेट ऑफ थिंग्स – 5 पद
8. DevOps, ऑटोमेशन और इंफ्रा मॉनिटरिंग – 5 पद
(Photo Source: Pexels) -
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट (या समकक्ष) होने चाहिए और कम से कम 75% अंक प्राप्त किए हों। 2024 या 2025 में पास हुए छात्र या 2026 में अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
आवेदन कैसे करें
इच्छुक और एलिजिबल उम्मीदवार ऑफिसियल NeGD वेबसाइट negd.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2025 है, इसलिए समय रहते आवेदन करना जरूरी है। (Photo Source: Pexels) -
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों का इवैल्यूएशन उनकी एकेडमिक अचीवमेंट, रेलीवेंट सर्टिफिकेशन, और उनके कॉलेज के नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंक के आधार पर किया जाएगा। फाइनल सिलेक्शन एक इंटरनल सिलेक्शन कमेटी द्वारा किया जाएगा, जिसमें HR और प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट के सदस्य शामिल होंगे। (Photo Source: Pexels) -
स्टाइपेंड और सर्टिफिकेट
सेलेक्टेड इंटर्न को मासिक 20,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा, जो उनकी अपीयरेंस और परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा। सक्सेसफुल इंटर्नशिप पूरी करने पर NeGD की ओर से ऑफिसियल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए ये हैं टॉप 10 कोर्स, जिनकी मार्केट में है काफी डिमांड)