-
Geetanjali Mishra: गीतांजलि मिश्रा टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। अब तो वह फिल्मों में भी डेब्यू कर चुकी हैं। गीतांजलि मिश्रा ने यूं तो दर्जन भर हिट टीवी सीरियल्स में काम किया है लेकिन उन्हें आज भी लोग क्राइम पैट्रोल (Crime Patrol) वाली लड़की के तौर पर ही ज्यादा पहचानते हैं। गीतांजलि क्राइम पैट्रोल के सबसे चर्चित कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने Sony TV के इस शो के तमाम एपिसोड्स में निगेटिव किरदार से तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है।
-
गीतांजलि मिश्रा का जन्म मुंबई में ही हुआ है। मिडिल क्लास से बिलॉन्ग करने वालीं गीतांजलि की पढ़ाई-लिखाई मुंबई से ही हुई।
-
जब वह कॉलेज में पढ़ाई करती थीं तब तक उनका एक्ट्रेस बनने का कोई भी ना तो प्लान था और ना ही शौक। गीतांजली ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक्टिंग करेंगी। लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ अलग ही तय कर रखा था।
-
मुंबई में जहां गीतांजलि रहती हैं उनके पड़ोस में टीवी डायरेक्टर सीमा शर्मा भी रहती थीं। एक बार सीमा की किसी एक्ट्रेस ने ऐन मौके पर उन्हें धोखा दे दिया औऱ रोल के लिए मना कर दिया।
-
मुसीबत में फंसी सीमा शर्मा ने गीतांजलि से कहा कि तुम मेरे सीरियल में एक्टिंग कर लो। काफी सोच-विचार करने के बाद गीतांजलि तैयार हो गईं। इस तरह से उनकी टीवी इंडस्ट्री में एंट्री हुई।
गीतांजलि का पहला टीवी सीरियल था 2002 में जी टीवी पर प्रसारित होने वाले डेली सोप पिया का घर। -
गीतांजलि ने क्राइम पैट्रोल और पिया का घर के अलावा कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं। जैसे, बालिका वधू, नागिन 3, एक लक्ष्या, कार्तिक पूर्णिमा, अघोरी, सोहनी महिवाल, संगम, रंग रसिया, रणबीर रानो, मिटी की बन्नो, मन वासनाई, मायके से बंधी डोर और जय मां वैष्णो देवी।
-
All Photos: Social Media
