-
क्रिकेट में अपने बल्ले से जलवा बिखेरने के बाद गौतम गंभीर ने राजनीति में साल 2019 में कदम रखा था। क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने के बाद उन्होंने राजनीति में भी नाम कमाना शुरू कर दिया है। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से चुनाव जीता था। हालांकि राजनीति में आए उन्हें ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन जनता उनके काम से खुश नज़र आ रही है। आज हम यहां गोतम गंभीर की संपत्ति के बारे में बात करेंगे। तस्वीरों में देखें कितने के मालिक हैं गौतम गंभीर।

क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर की कुल संपत्ति 147 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि उनकी पत्नी के नाम कुछ भी नहीं है। (यह जानकारी 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक ली गई है।) 
उनकी पत्नी नताशा एक करोड़पति बिजनेसमैन की बेटी हैं। शादी से पहले गौतम गंभीर और नताशा बहुत अच्छे दोस्त थे। 
गौतम गंभीर और नताशा ने साल 2011 में शादी रचाई थी। दोनों की शादी गुरुग्राम के एक फार्म हाउस से हुई थी। पत्नी नताशा के नाम पर कुल 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। 
करोड़पति खानदान से ताल्लुक रखने वाली नताशा के पिता ने गौतम गंभीर से 73 लाख रुपये कर्ज लिए हैं। 
आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ा था और इसमें जीत दर्ज कर संसद पहुंचे थे। (All Images: Instagram and PTI)