-
गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत तमाम नेता राजघाट पहुंचे। (PTI Photo)
-
आज महात्मा गांधी की 154वीं जयंती है। इस मौके पर सभी नेताओं ने बापू को श्रद्धांजली अर्पित की। (PTI Photo)
-
पीएम मोदी ने गांधि की समाधि के आगे सिर झुकाकर श्रद्धांजली दी। (PTI Photo)
-
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, “गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। मैं गांधी जयंती के विशेष अवसर पर महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी अमर शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहती हैं।” (PTI Photo)
-
पीएम मोदी ने आगे लिखा, “महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो पूरी मानवता को एकता और करुणा की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है। हम हमेशा उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें। उनके विचार हर युवा तक पहुंचे और उनमें बदलाव आए, जिससे दुनिया में शांति और भाईचारा रहे।” (PTI Photo)
-
बता दें, आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। पीएम ने भी उनकी जयंती पर उन्हें याद किया। (PTI Photo)
-
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी विजयघाट पहुंचे और लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं अंकित बैयानपुरिया, जिन्होंने पीएम मोदी संग मिलकर की साफ-सफाई)