-
Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने देओल परिवार (Deol Family) के चार भाई बहनों को भी एक साथ लाने का काम किया।
-
दरअसल भाई सनी देओल की फिल्म देखने ईशा देओल और आहना देओल भी सिनेमाघर पहुंचीं।
-
ये शायद पहला मौका था जब सनी, बॉबी, ईशा और आहना साथ नजर आए।
-
धर्मेंद्र अपने इन चारों बच्चों को एक साथ देख भावुक नजर आए।
-
चारों बच्चों की तस्वीर और वीडियो शेयर कर धर्मेंद्र ने लिखा कि दुआ कबूल हो गई।
-
बता दें कि ईशा और आहना सनी औऱ बॉबी की सौतेली बहने हैं।
-
मीडिया में हमेशा से इस तरह की बातें होती रहती हैं कि सनी और बॉबी की ईशा और आहना से नहीं बनती है।
-
हालांकि देओल परिवार के इन चारों सदस्यों को एक साथ देख ऐसी चर्चा करने वालों के मुंह पर ताला लगा होगा।
-
फैंस भी इन चारों को एक साथ देख काफी खुश नजर आए।
