डोपिंग आज के समय में सभी खेलों में एक आम बात है। खिलाड़ियों के लिए अपनी फिटनेस को बरकरार रखना बेहद जरूरी होता है। कई बार खिलाड़ी अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए इल्लीगल दवाओं का सेवन करते हैं। ऐसे में जब कोई खिलाड़ी इसमें दोषी पाया जाता है तो उसे खेल से कुछ सालों के लिए बैन कर दिया जाता है। बात आज हम उन खिलाड़ियों की करेंगे जिन्हें डोपिंग की वजह से बैन किया जा चुका है। Shoiab Akhtar- इस लिस्ट में पहला नाम पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का आता है। उन्हें साल 2006 में डोपिंग मामले में दोषी पाया गया था जिसके बाद उन्हे दो साल के लिए खेल से बैन कर दिया गया था। Prithvi Shaw- भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 2019 डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए थे। उन्हें प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने के कारण बीसीसीआई ने 4 महीने के लिए बैन कर दिया था। Andre Russell- वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल साल 2017 में डोपिंग का सामना कर चुके हैं। उन्हें डोपिंग टेस्ट में दोषी पाया गया था जिसके बाद उन्हें 1 साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। Yusuf Pathan- इस लिस्ट में भारत के सलामी बल्लेबाज युसूफ पठान का नाम भी शामिल है। साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे यूसुफ पठान साल 2018 में डोपिंग मामले में दोषी पाए गए थे। डोपिंग की वजह से उनपर 5 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। यूसुफ ने साल 2012 में भारत के लिए अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। Shane Warne- इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न का नाम भी शामिल है। उन्हें 2003 वर्ल्ड कप के दौरान प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद उन्हें पूरे वर्ल्ड के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। बता दें कि शेन वॉर्न 1999 में ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे। (All Images: Instagram)