
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस तेज हो गई है। सोशल मीडिया में लिखा जा रहा है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के कारण ही कई टैलेंटेड कलाकारों को काम नहीं दिया जाता। इन सारी बातों के बीच आज के कई बड़े नाम हैं जिनके पिता पर्दे के पीछे का बड़ा नाम थे। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के फेमस एक्शन डायरेक्टर्स की। आज इन एक्शन डायरेक्टर्स के बेटे बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय है (Photos: Social Media): -
अजय देवगन के पिता वीरू देवगन काफी बड़े एक्शन डायरेक्टर रह चुके हैं। अयज देवगन की पहली फिल्म फूल औऱ कांटे वीरू ने ही प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म में वह एक्शन डायरेक्टर भी थे।
-
विकी कौशल के पिता शाम कौशल भी काफी नामी स्टंटमैन हैं। वह चाहते थे कि उनका बेटा एक दिन बड़ा एक्टर बने। विकी ने ये कर भी दिखाया।
-
रोहित शेट्टी के पिता एम बी शेट्टी अपने ज़माने के बेहतरीन स्टंटमैन और विलेन थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फाइट इंस्ट्रक्टर के तौर पर की थी। इसके बाद वो एक्शन डायरेक्टर बने।
-
बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले सनी सिंह के पिता जय सिंह निज्जर अपने टाइम के बेहद चर्चित स्टंटमैन में थे। वो चाहते थे कि उनका बेटा भी स्टंटमैन बने, लेकिन ऐसा ना हुआ।
-
सनी कौशल विकी कौशल के छोटे भाई और एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के छोटे बेटे हैं। सनी भी फिल्मों में नजर आ रहे हैं।