-

Iconic Characters Of Sushmita Sen: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) कितनी कमाल की अदाकारा हैं ये बताने की जरूरत नहीं हैं। 15 अगस्त को वह वेब सीरीज ताली से एक बार फिर दर्शकों के सामने होंगी। ताली में सुष्मिता ने एक किन्नर का किरदार निभाया है। ताली (Taali) के ट्रेलर में सुष्मिता बहुत दमदार दिखी हैं। ताली से पहले भी सुष्मिता अपने कई किरदारों से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ चुकी हैं। आइए डालते हैं सुष्मिता सेन के कुछ चर्चित फिल्मी किरदारों पर एक नजर:
-
Basanti: सुष्मिता सेन ने साल 2006 में आई फिल्म चिंगारी में बसंती नाम की वेश्या का किरदार निभाया था। इस किरदार से सुष्मिता ने फिल्म में जान डाल दी थी।
-
Arya Sareen: वेब सीरीज आर्या में सुष्मिता सेन ने आर्या सरीन का दमदार किरदार निभाया था। इस किरदार को दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया।
-
Sia Seth: मेघना गुलजार की फिल्म फिलहाल में सुष्मिता सेन ने कमाल की एक्टिंग की थी। फिल्म में सुष्मिता सेन ने सिया सेठ नाम की सरोगेट मदर का रोल प्ले किया था।
-
Chandni Chopra: मैं हूं ना यूं तो शाहरुख खान की फिल्म थी लेकिन इसमें सुष्मिता सेन ने जान डाल दी थी। सुष्मिता फिल्म में चांदनी चोपड़ा नाम की प्रोफेसर के किरदार में नजर आई थीं।
-
Rupali: सुष्मिता सेन के चर्चित किरदारों में बीवी नंबर वन की रूपाली का जिक्र जरूर होता है।
-
Naina: सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया में सुष्मिता सेन को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में सुष्मिता के किरदार का नाम नैना था।