-

क्रिकेट के इतिहास में कई भाईयों की जोड़ी ऐसी देखने को मिली है जिन्होंने एक ही टीम के लिए खेलते हुए देश को गौरवान्वित किया है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के युसूफ पठान–इरफान पठान और हार्दिक पंड्या-क्रुणाल पंड्या भी शामिल हैं। आज हम उन मशहूर भाईयों की जोड़ी के बारे में बताएंगे जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा। तस्वीरों में उन भाईयों पर डालते हैं एक नजर।
हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या- टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने क्रिकेट में खूद को साबित किया और अपने झंडे गाड़े हैं। हार्दिक ने 11 टेस्ट, 57 वनडे और 47 टी20 इंटरनैशनल मैच अभी तक खेले हैं जबकी क्रुणाल ने 18 टी20 इंटरनैशनल मैच ही अब तक खेले हैं। युसूफ पठान और इरफान पठान इन दोनों पठान भाईयों ने टीम इंडिया के लिए खेला है। दोनों टी-20वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। इरफान पठान टीम इंडिया के तेज गेंदबाद हैं। वहीं युसूफ ने अपनी पहचान एक ऑलराउंडर के तौर पर बनाई है। उन्हें आईपीएल से पहचान मीलि थी। कामरान और उमर अकमल- पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल की गिनती बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जबकी उनके भाई उमर अकमल ने 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। दोनों भाई पाकिस्तान टीम के लिए ही खेलते हैं। स्टीव वॉ और मार्क वॉ स्टीव वॉ–मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला है। स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। वहीं मार्क मिडल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर काफी मशहूर थे। बाद में उन्होंने कई मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी भी की थी। ब्रेंडन और नाथन मैकलम- न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम दुनिया में बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में जाने जाते हैं। वो अपनी आक्रामक पारी के लिए भी काफी मशहूर हैं। वहीं उनके बड़े भाई नाथन मैकलम ने भी क्रिकेट में शानदार खेल खेला है। ब्रेंडन ने 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जबकी नाथन ने 84 वनडे और 63 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। (All Images Instagram and PTI)