-
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और हेल्थकेयर कंपनी चलाने वाले वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई यानी की आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
-
इस शादी की लंबे समय से चर्चा है। देश-विदेश के नामी लोग इस शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। यह शादी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है।
-
ऐसे में चलिए जानते हैं अनंत और राधिका के बचपन की दोस्ती से जीवनसाथी बनने तक की कहानी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत और राधिका एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं क्योंकि दोनों एक ही सोशल सर्कल में बड़े हुए थे।
-
अनंत और राधिका बचपन में अच्छे दोस्त थे। फिर इनकी बॉन्डिंग धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। हालांकि, दोनों ने अपने रोमांस को मीडिया की सुर्खियों से दूर रखा। उनके रिश्ते की अफवाहें तब फैलने लगी जब 2018 में उनकी एक रोमांटिक तस्वीर वायरल हुई थी।
-
वायरल हुई तस्वीर में अनंत और राधिका ने मैचिंग ऑलिव ग्रीन आउटफिट पहना हुआ था। उनके रिश्ते के बारे में अटकलें तब और ज्यादा तेज हो गईं जब राधिका को ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की शादी सहित अन्य फैमिली फंक्शनंस में देखा गया।
-
इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई थी कि अनंत और राधिका साल 2020 में कोविड के दौरान जामनगर में एक साथ फंस गए थे। बाद में एक स्पीच में राधिका ने इस बात का खुलासा भी किया।
-
राधिका ने अपने रिलेशनशिप के इस सीक्रेट को सबके साथ शेयर करते हुए बताया था, “मार्च 2020 में अनंत और मैं यहां बंद हो गए और हम महीनों तक अपने परिवार वालों से मिलने नहीं जा पाए। भले ही दूर रहना मुश्किल था, लेकिन हमने लाइफ की छोटी-छोटी खुशियों को एंजॉय करना सीखा।”
-
वहीं, अनंत भी अपने एक इंटरव्यू में राधिका के प्रति अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, “राधिका मेरी सबसे बड़ी ताकत है। राधिका को पाकर मैं ज्यादा लकी महसूस करता हूं और मेरी बीमारी में वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं।”
-
बता दें कि अनंत-राधिका की बिग फैट इंडियन वेडिंग तीन दिनों तक चलेगी। 12 जुलाई को अनंत और राधिका अग्नि के सात फेरे लेंगे। 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ फंक्शन और 14 जुलाई को शादी का रिसेप्शन या ‘मंगल उत्सव’ होगा। (Photos Source: @ambani_update/instagram)
(यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका की शादी में शामिल होंगी ये विदेशी एक्ट्रेस, नेट वर्थ जान हैरान रह जाएंगे)