
साल 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी। आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। डब्ल्यूटीसी का दूसरा एडिशन जुलाई 2021 से 2023 तक खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले एडिशन का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला एडिसन जीतकर इतिहास रचा था। इसी कड़ी में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाया। अजिंक्य रहाणे- भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का नाम इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले एडिशन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। रहाणे ने 18 मैचों में 1,159 रन बनाए। बेन स्टोक्स- इस लिस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है। उन्होंने 17 मैचों में 1,334 रन बनाए थे। जो रूट- इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जो रूट ने 20 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 1,660 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी शामिल हैं। स्मिथ ने 22 पारियों में 1341 रन बनाए हैं। मार्नश लाबुशेन- ऑस्ट्रेलिया के मार्नश लाबुशेन ने इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले एडिशन में 13 मैचों में ही 1,675 रन बना थे। (All Images Instagram)