BJP के कठेरिया पर 12 तो कांग्रेस के अजय कुमार पर 7, यूपी के इन दलित नेताओं पर हैं इतने क्रिमिनल केस
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी छवि को ठीक करने में जुट गए हैं। देश में राजनेताओं और अपराध का चोली-दामन का साथ रहा है। ऐसा भी कहा जाता है कि बिना अपराध का नेता नेता नहीं होता है। बात अगर सिर्फ उत्तर प्रदेश कि…
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी छवि को ठीक करने में जुट गए हैं। देश में राजनेताओं और अपराध का चोली-दामन का साथ रहा है। ऐसा भी कहा जाता है कि बिना अपराध का नेता नेता नहीं होता है। बात अगर सिर्फ उत्तर प्रदेश कि की जाए तो यहां दलित समुदाय का काफी दबदबा है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां दलित समुदाय का तकरीबन 43 फीसदी से ज्यादा वोटबैंक है। यहां से कई दलित नेताओं ने सत्ता पर काबिज होकर राज्य पर राज किया है। वहीं अगर राज्य के दागी नेताओं की बात की जाए तो इसमें सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का नाम भी शामिल होता है। अगर दलित नेताओं की बात की जाए तो कई दलित नेता ऐसे हैं जिनपर आपराधिक मामलों की भरमार है। आज हम आपको कुछ दलित नेताओं के बारे में बताएंगे जिनपर हत्या से लेकर वसूली तक के आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Ajay Kumar Lallu-
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कुशीनगर जिले के तमकुही से विधायक अजय कुमार लल्लू पर 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन पर धमकी, चोरी और हत्या जैसे तमाम आपराधिक मामले दर्ज हैं। (2017 विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक यह जानकारी ली गई है)
Ram Shankar Katheria-
उत्तर प्रदेश के इटावा से सांसद राम शंकर कठेरिया पर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन पर आईपीसी की धारा-147 के तहत दंगा भड़काने, आईपीसी की धारा-506 के तहत धमकाने का आरोप दर्ज है। (2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।)
SP Baghel-
आगरा से सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एसपी बधेल पर 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन पर चुनाव के संबंध में अवैध भुगतान और हत्या जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं। (2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।)
Bhanu Pratap Singh-
जालौन से सांसद भानू प्रताप सिंह पर आईपीसी की धारा 387 के तहत जबरन वसूली करने, हत्या, डराने और व्यक्ति को चोट पहुंचाने का मुकदमा दर्ज है। (2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।)
Vinod Kumar Sonkar-
कौशाम्बी से सांसद विनोद कुमार सोनकर पर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन पर आईपीसी धारा-153ए के तहत धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच गलत संदेश पहुंचाने का आरोप दर्ज है। इसके अलावा आईपीसी की धारा-171एच के तहत चुनाव के संबंध में अवैध भुगतान करने का भी मुकादमा दर्ज है। (2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।)
Kaushal Kishore-
मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर पर आईपीसी की धारा-171एफ के तहत चुनाव में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज है। (2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।)
(All Images: Twitter, PTI and Indian Express Archieve)