पोर्न एक्ट्रेस और पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई एक्ट्रेस चाइना की हाल ही में मौत हो गई थी। द न्यूयॉर्क डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अब उनके दिमाग की स्टडी मशहूर फिजिशियन डॉ बेनेट ओमालू करेंगे। वे चाइना के करियर का उनके शरीर पर पड़ने के प्रभावों का अध्ययन करेंगे। चाइना के मैनेजर एंथनी एनजेल्डो ने उम्मीद जताई कि मृतक के घरवाले इसकी इजाजत दे देंगे। (Source: Facebook) -
46 साल की शाइना की बुधवार को मौत हो गई थी। जिस वक्त उनकी मौत हुई, वे खुद पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री पर काम कर रही थीं। चाइना की मौत की वजह का अब भी पता नहीं चल पाया है। (Source: Facebook)
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मौत से कुछ दिन पहले चाइना ने ड्रग्स लिया था। चाइना का शव उनके कैलिफोर्निया स्थित अपार्टमेंट में बरामद हुआ था। (Source: Facebook) चाइना के मैनेजर ने दावा किया कि वे कुछ नींद और बेचैनी की समस्याओं से पीडि़त थीं, इस वजह से वे डॉक्टर की ओर से बताई गई दवाएं ले रही थीं। (Source: Facebook) -
मैनेजर ने यह भी कहा कि अपने भूतकाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री पर काम करने की वजह से पुरानी यादें उन्हें परेशान कर रही थीं। (Source: Facebook)
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाइना मौत से पहले कई एडल्ट फिल्मों में एक साथ काम करने की तैयारी कर रही थीं। (Source: Facebook)
-
चाइना ने 2001 में डब्ल्यूडब्ल्यूई छोड़ दिया था। इसके बाद, उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन और अन्य पोर्न फिल्में बनानी वाली कंपनियों की फिल्मों में काम किया। (Source: PTI)
चाइना का असली नाम जोन मेरी लॉरेर था। उन्होंने 1997 में चाइना के नाम से डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेब्यू किया। (Source: Facebook) -
चाइना एडल्ट मैगजीन प्लेब्वॉय के कवरपेज पर भी छप चुकी हैं। ये इशू मैगजीन के इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाले अंकों में शामिल हुआ। (Source: Facebook)
-
चाइना ने 2004 में अपने उस वक्त ब्वॉयफ्रेंड रहे सीन वॉल्टमैन के साथ एक होममेड सेक्सटेप भी जारी किया था। (Source: Facebook)
-
चाइना की कई पोर्न फिल्मों को अवॉर्ड भी मिला। बीते एक दशक में उन्होंने अपना फोकस एडल्ट फिल्मों पर ही रखा। आगे की स्लाइड्स में देखें चाइना की कुछ अन्य फोटोज (Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
