-
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण करीब 4 महीने से देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन के कारण फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी बंद पड़ी रहीं। शूटिंग बंद होने से कई एक्टर्स की शो से छुट्टी हो गई तो कईयों को वक्त मिला कि वह अफने घर परिवार के साथ समय बिता सकें। ऐसा ही कुछ हुआ टीवी की 'किन्नर बहू' रुबीना दिलैक के साथ। (Photos: Rubina Dilaik Instagram)
-
रुबीना दिलैक इन दिनों अपने होम टाउन में हैं। हाल ही में पसीने से तरबतर रुबीका खेत में जद्दोजहद करती नजर आईं।
-
दरअसल रुबीना ने एक वीडियो शेयर किया जसमें वह खेत में काम करती दिख रही हैं।
-
रुबीना काफी कश्मकश के बाद तीन मूलियां उखाड़ पाने में सफल हो पाती हैं।
-
वीडियो शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा है कि इन दिनों सिर्फ मैं ही खेतों में काम कर रही हूं या और भी कुछ लोग हैं।
-
बता दें कि रुबीना दिलैक टेलीविजन इंडस्ट्री का बहुत मशहूर नाम हैं। सोशल मीडिया में भी रुबीना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।