-
ओबामा प्रशासन ने शनिवार को कहा कि उसने पाकिस्तान को लगभग 70 करोड़ डॉलर कीमत के आठ एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने का फैसला किया है। जबकि भारत ने अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा को शनिवार को यहां तलब कर पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के ओबामा प्रशासन के निर्णय पर अपनी नाखुशी और निराशा जाहिर की। आगे की स्लाइड्स में जानें क्या है फाल्कन एफ-16 की क्या खासियत:
-
पाक वायु सेना के पास जो सबसे अत्याधुनिक विमान है वो अमेरिका (लोहहीड मार्टिन) के एफ-16 हैं। यह मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है जो पाक सेना की अगुवाई करता है।
-
लॉकहीड मार्टिन कंपनी द्वारा बनाया गया फाल्कन एफ-16 एक मल्टीरोल फाइटर प्लेन है। एफ-16 में सिंगल इंजन लगा है। इसकी लंबाई 49 फीट 5 इंच और चौड़ाई 32 फीट 8 इंच होती है।
-
एफ-16 अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है। टेकऑफ करते समय वजन: 37,500 एलबीएस (17009.7 किग्रा)।
-
एफ-16 विमान एक बार उड़ान भरने के बाद 4200 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
-
एफ-16 विमान की स्पीड 1500 मील प्रति घंटा (2500 किलोमीटर/घंटा) है। एफ-16 विमान की मारक क्षमता 2400 किलोमीटर एमआई (करीब 2000 माइलस से भी ज्यादा) होती है।
-
एफ-16 विमान एक M-61A1 20मिमी मल्टीबैरल कैनन विथ 500 राउंड, 6 एयर टु एयर, 2 एयर टु ग्राउंड एक साथ ले जाने में सक्षम है। (फाइल फोटो)
