-
टीवी/फिल्म स्टार अमन वर्मा ने लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद वंदना लालवाणी ने 15 दिसंबर को शादी कर ली। इस मौके पर उन्होंने एक छोटी सी प्राइवेट रिसेप्शन पार्टी भी रखी जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत को सेलेब्रेट किया। अमन एक कामयाब टीवी एक्टर, एंकर और बॉलीवुड एक्टर हैं जिन्होंने अपनी शादी को जितना संभव लो लेवल रखने की कोशिश की। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अमन ने पिछले साल वंदना से अपनी इंगेजमेंट की खबर सभी को दी थी। शादी की तारीख 20 अप्रैल रखी गई थी लेकिन दुर्भाग्य से अमन के पिता की मार्च में एक कार एक्सिडेंट में मृत्यु हो गई, जिसके बाद उन्होंने अपनी शाद की तारीख को आगे खिसका दिया था। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
हाल ही में एक इंटरव्यू में अमन ने एक अखबार को बताया कि वह जल्द शादी करने जा रहे हैं और शादी और रिसेप्शन एक ही दिन रखा जाएगा। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अमन की मंगेतर वंदना ने एक टीवी शो शपथ में उनकी बहन का किरदार निभाया था। यह इकलौता शो था जिसमें दोनों ने साथ काम किया और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अमन का बॉलीवुड करियर बहुत बड़ा नहीं रहा है। उन्हें फिल्म बाग़बान, संघर्ष, बाबुल और कुछ अन्य फिल्मों में उनके प्रमुख रोल्स के लिए जाना जाता है। जहां तक टीवी की बात है तो क्योंकि सास भी कभी बहू थी और इंडियन आइडल में बड़ी जिम्मेदारियां उठाई हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अमन मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रहे हैं। वह इस शो के 9वें सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर घर में रहे थे। उनके साथ तब किश्वर मर्चेंट, प्रिंस नरूला सुयश राय और अन्य कई स्टार घर का हिस्सा रहे। हालांकि अमन को शो से एलिमिनेट कर दिया गया और वह इसे जीत नहीं सके। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अमन की शादी में कई टीवी एक्टर्स और स्टार्स उन्हें शादी की शुभकामनाएं देने पहुंचे। (Source: Photo by Varinder Chawla)
