
बॉलीवुड स्टार्स कई बार झगड़े को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ऐसा ही कुछ वाक्य ईशा देओल और अमृता राव के बीच भी हुआ था। दोनों अभिनेत्रियों के बीच एक फिल्म के सेट पर झगड़ा हुआ था जिसके बाद ईशा देओल ने अमृता राव को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद इन दोनों की लड़ाई काफी दिनों तक सुर्खियों में रही थी। आज हम आपको इससे जुड़े किस्से के बारे में बताएंगे। बात फिल्म ‘प्यारे मोहन’ के सेट की है जहां ईशा देओल ने अपनी को-स्टार अमृता राव को थप्पड़ जड़ दिया था। फिल्म ‘प्यारे मोहन’ में अमृता राव और ईशा देओल ने बहनों का किरदार निभाया था। लेकिन शॉट देने के बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हुई और वो देखते ही देखते लड़ाई में तब्दील हो गई। इसी दौरान ईशा देओल को गुस्सा आ गया और उन्होंने अमृता को जोरदार थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वहां मौजूद सभी क्रू मेंबर हैरान रह गए थे। इस बात का खुलासा खुद ईशा देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी और अमृता के बीच किसी बात को लेकर नोंक-झोक हुई थी जिसके बाद अमृता ने उन्हें सबके सामने गाली दे दी थी। जिस बात पर उन्हें गुस्सा आया और उन्होंने अमृता को थप्पड़ जड़ दिया। ईशा ने बताया था कि मैंने अपनी आत्मरक्षा के सम्मान के लिए उसे थप्पड़ मारा था और मुझे इस बात का कोई अफसोस भी नहीं है। ईशा देओल ने बताया था कि अमृता राव को अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने उनसे माफी भी मांगी थी और उन्होंने उन्हें माफ कर दिया था। ईशा देओल ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उन्होंने इस फिल्म के बाद अमृता के साथ कोई फिल्म नहीं की। (All Images: PTI and Instagram)