-
Alt Balaji web Series XXX Season 2: एकता कपूर (Ekta Kapoor) की वेब सीरीज XXX 2 रिलीज के बाद से ही खूब चर्चा में रही। सीरीज के एक सीन पर यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) समेत कई लोगों ने आपत्ति जताई। विवाद के कारण एकता कपूर ने वो सीन तो डिलीट कर दिए। विवादों में आने के बाद XXX 2 के कलाकार भी चर्चा में आ गए। इस सीरीज में आदिति कोहली के साथ परी पांडे (Parree Pande) ने मुख्य भूमिका निभाई है। जानिए जयपुर की रहने वालीं मिडिल क्लास फैमिली की परी पांडे कैसे बनीं एकता कपूर की बोल्ड एक्ट्रेस:
-
परी पांडे का जन्म जयपुर के एक साधारण परिवार में हुआ। घर में माता-पिता के अलावा परी का एक छोटा भाई है।
-
परी पांडे ने जयपुर से ही पढ़ाई करने के बाद आंखों में मॉडलिंग के सपने संजोए मुंबई का रुख कर लिया। किस्मत ने भी परी का खूब साथ दिया।
-
परी को लक्स और लैकमे जैसे ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग का मौका मिला तो वहीं से एक्टिंग के रास्ते भी खुल गए। परी ने टीवी सीरियल मेरी आशिकी तुमसे ही से डेब्यू किया।
-
बाद में परी इक्यावन, नागिन 4, ये कहां आ गए हम, गर्ल्स ऑन टॉप और चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे सीरियल्स में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया।
-
परी पांडे को असल पहचान मिली फिल्म ट्रिप टू भानगढ़ से। इस फिल्म के बाद वह Zee 5 की वेब सीरीज फिक्सर में नजर आईं।
-
फिक्सर में उनका बोल्ड अंदाज देखने के बाद एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज XXX 2 में भी उन्हें कास्ट किया। इस तरह से परी पांडे ने एक बोल्ट एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बना ली।
