-
इस्लाम धर्म के लोगों के लिए ईद उल अजहा का त्योहार बेहद ही खास होता है। इस दिन लोग अल्लाह की इबादत करके दुआएं मांगते हैं। बकरीद के दिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं। इस बकरीद ये ड्रेस आइडिया जरूरी ट्राई करें। चेहरे से नूर बरसेगा और साथ ही हर कोई आपसे आइडिया पूछेगा। (Photo: aamna sharif/Insta)
-
1- बकरीद के मौके पर ये ड्रेस पहनी सकती हैं। इसमें आप बेहद ही खूबसूरत लगेंगे। (Photo: aamna sharif/Insta)
-
2- हर किसी से अलग बकरीद के दिन अलग दिखना है ये तो ड्रेस जरूर पहनें। हर कोई आपकी खूबसूरती की तारीफ करेगा। (Photo: aamna sharif/Insta)
-
3- ब्लू कलर का ड्रेस पहनना चाहती हैं तो ये सूट परफेक्ट है। इसके साथ ही अपने लुक को आमना शरीफ की तरह कंप्लीट कर सकती हैं जिसमें आप हुस्न की मल्लिका लगेंगी। (Photo: aamna sharif/Insta)
-
4- इस ऑरेंज ड्रेस के साथ अपनी जुल्फों को यूं स्टाइलिश बनाएं। हर कोई करेगा आपके लुक को कॉपी। (Photo: aamna sharif/Insta)
-
5- बकरीद के दिन ये ड्रेस आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। इसके साथ मिनिमल मेकअप, ग्लॉसी लिपस्टिक और झुमके में आपका चेहरा और खिल उठेगा। (Photo: aamna sharif/Insta)
-
6- सिंपल सूट में भी सबसे अलग दिखना है तो ये आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। (Photo: aamna sharif/Insta)
-
7- हरे रंग का सूट बकरीद पर औरतें खूब पहनती हैं। आप भी ये आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। (Photo: aamna sharif/Insta)
-
8- इस सूट के साथ मैचिंग हाई हील्स और खुली जुल्फें आपके लुक में चार चांद लगा देंगी। (Photo: aamna sharif/Insta) मानसून होगा और भी खास जब हाथों में लगा लेंगी ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, बार-बार जाएगी आपके साजन की नजर