-
भारत में शिक्षा की बात की जाए तो प्राइवेट स्कूलों की फीस काफी महंगी है। एक से बढ़कर एक स्कूल और कॉलेज हैं जिनकी फीस इतनी है कि हर कोई यहां अपने बच्चे को नहीं पढ़ा सकता है। लेकिन दुनिया में कई ऐसे भी देश हैं जिन्होंने अपने यहां एजुकेशन को फ्री कर रखा है या फिर बहुत की कम शुल्क पर शिक्षा मुहैया करता हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से देश हैं? (Photos: Pexels)
-
1- नार्वे
नार्वे में स्थानीय बच्चों के साथ विदेशी बच्चों को भी फ्री में एजुकेशन मुहैया कराया जाता है। यहां ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही डॉक्टरेट तक की पढ़ाई के लिए फीस नहीं लगती है। (Photos: Pexels) -
2- जर्मनी
जर्मनी में भी स्थानीय बच्चों के साथ ही विदेशी बच्चों को भी मुफ्त में शिक्षा दी जाती है। यहां के सरकारी विश्वविद्यालयों में छात्रों को मुफ्त में पढ़ाया जाता है। (Photos: Pexels) -
3- फिनलैंड
फिनलैंड भी छात्रों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है। फिनलैंड में छात्रों को बैचलर्स या मास्टर्स में कोई फीस नहीं देनी पड़ती है। (Photos: Pexels) -
4- स्वीडन
फ्री एजुकेशन के मामले में स्वीडन भी पीछे नहीं है। हालांकि यहां फ्री एजुकेशन सिर्फ यूरोपीय यूनियन/यूरोपीय इकोनॉमिक एरिया और स्वीडन के स्थाई निवासी छात्रों के लिए है। वहीं, विदेशी बच्चों के लिए ट्यूशन फीस काफी कम होती है। (Photos: Pexels) -
5- ऑस्ट्रिया
ऑस्ट्रिया के मूल निवासी छात्रों को पढ़ने के लिए एक भी रुपया नहीं देना होता है। किसी भी कोर्स या डिग्री के लिए मुफ्त में शिक्षा दी जाती है। (Photos: Pexels) -
6- फ्रांस
फ्रांस के सरकारी विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए छात्रों को कोई फीस नहीं देनी होती है। इसके साथ ही यहां हायर एजुकेशन लगभग मुफ्त है। हालांकि, कुछ विश्वविद्यालयों में छात्रों को ट्यूशन फीस देनी पड़ती है। (Photos: Pexels) -
7- चेक रिपब्लिक
चेक रिपब्लिक में भी फ्री में शिक्षा मुहैया कराई जाती है। हालांकि यह शर्त होती है कि चेक लैंग्वेज की पढ़ाई करनी होगी। (Photos: Pexels) -
8- ग्रीस
ग्रीस में बहुत कम फीस में शिक्षा मुहैया कराई जाती है। विदेशी स्टूडेंट्स को भी यहां काफी कम फीस में शिक्षा मिल जाती है। (Photos: Pexels) -
9- स्पेन
स्पेन भी अपने यहां पर छात्रों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करता है। यहां कि सरकार छात्रों की 80% ट्यूशन फीस को कवर करती है। (Photos: Pexels) -
10- इटली
इटली में भी मुफ्त या फिर काफी कम फीस पर शिक्षा प्राप्त किया जा सकता है। (Photos: Pexels)
