-
शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू है। देश में नवरात्रि का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं पश्चिम बंगाल का यह प्रमुख उत्सव भी है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दक्षिण कोलकाता में एक पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। तस्वीरे देखने के लिए स्क्रॉल करें।(Express photo by Partha Paul)
-
पूजा कमेटी की ओर से गांगुली के लिए पंडाल के बगल में लॉर्ड्स पवेलियन का अस्थायी ढांचा बनाया गया।(Express photo by Partha Paul)
-
गरिया के नव दुर्गा पूजा पंडाल का विषय गांगुली के उस उल्लेखनीय क्षण से प्रेरित है , जब उन्होंने 2002 में नेटवेस्ट त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में अपनी शर्ट उतारी थी। (Express photo by Partha Paul)
-
जब युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने भारत को यादगार जीत दिलाई, तो भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड पर एक अविश्वसनीय जीत दर्ज की थी। (Express photo by Partha Paul)
-
जब भारत ने मैच जीता तो तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी शर्ट उतारकर लॉर्ड्स की बालकनी पर लहराई थी।(Express photo by Partha Paul)