-

रम को लोग अधिकतर सर्दियों के मौसम में पीते हैं। रम को लेकर ऐसी भी बातें कही जाती है कि इसके पीने से सर्दी-खांसी से आराम मिल सकता है। आइए जानते हैं इसमें कितनी सच्चाई है: (Photo: Pexels)
-
रम को लेकर ये भी कहा जाता है कि सर्दियों के मौसम में अगर इसे गर्म पानी के साथ पिया जाए तो ठंड नहीं लगती है। साथ ही गर्म पानी मिलाकर पीने से जुकाम और खांसी से राहत मिल सकती है। (Photo: Pexels)
-
रम में अल्कोहल की परसेंटेज अधिक होती है। इसमें करीब 40 प्रतिशत तक अल्कोहल मिलाया जाता है और इसे बनाने के लिए गन्ने के रस का किण्वन (शराब बनाने का रासायनिक तरीका) किया जाता है। (Photo: Pexels)
-
क्या सच में ठीक हो जाती है सर्दी खांसी?
ये लोगों के बीच सिर्फ एक धारणा है जबकि, ऐसी कोई रिसर्च या स्टडी समाने नहीं आई है जो ये साबित कर सके कि सर्दियों के मौसम में गर्म पानी के साथ रम पीने से सर्दी-खांसी ठीक हो सकती है। वैसे भी शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। (Photo: Pexels) इन 11 बीयर ब्रांड के मालिक हैं डैनी डेन्जोंगपा, जानें कितने में बिकती है -
क्या कीटाणु मरते हैं?
काफी लोग ऐसे भी हैं जो ये मानते हैं कि अल्कोहल डिसइंफेक्टेंट होता है जो शरीर के अंदर बैक्टीरिया को मारने का काम करता है। अल्कोहल में टॉपिकल डिसइंफेक्टेंट होता है जो किसी सरफेस पर अगर कोई बैक्टीरिया हो तो उसमें से कुछ को इससे मारा जा सकता है। लेकिन शरीर के अंदर के बैक्टीरिया को मारने की बात में जरा भी सच्चाई नहीं है। (Photo: Pexels) -
जुकाम से राहत
काफी लोगों का ये भी मानना है कि रम के सेवन से जुकाम से राहत मिल सकता है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ऐल्कोहॉल में लासोडिलेशन होता है जो रक्त वाहिकाओं को चौड़ा कर देता है और इससे ये समस्या और भी ज्यादा बिगड़ सकती है। (Photo: Pexels) -
कफ सीरप में शराब
काफी लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि कफ सिरप में अल्कोहल होता है जिससे खांसी ठीक हो सकती है। ये बात सच है कि कई सिरप में अल्कोहल होता है लेकिन उसकी मात्रा काफी कम होती है। कफ सिरप में अल्कोहल इसलिए मिलाया जाता है क्योंकि मेडिसिन के कुछ तत्व पानी में घुल नहीं पाते हैं जिसके चलते इसमें बेहद ही कम मात्रा में अल्कोहल मिलाई जाती है। (Photo: Pexels) -
बता दें कि शराब के सेवन से लंग्स, किडनी, लीवर के साथ अन्य कई समस्याओं के होने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है जिसमें इम्यून सिस्टम का कमजोर होना भी शामिल है। ऐसे में सर्दी जुकाम में इसके सेवन से आप अपनी तबीयत और भी ज्यादा खराब कर सकते हैं। (Photo: Pexels) भारत में कितने की बिकती है संजय दत्त की स्कॉच?
-
डिस्क्लेमर: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है और जनसत्ता अल्कोहल समेत किसी भी नशीले पदार्थों के सेवन का समर्थन नहीं करता है। (Photo: Pexels)