-
दिवाली का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। धनतेरस से पहले लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे हर शहर के बाजार सज-धज कर तैयार हैं। यहां तक कि छोटे-छोटे बाजारों से लेकर बड़े मार्केट्स तक में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। (PTI Photo)
-
विभिन्न शहरों के बाजारों में लोग घर सजाने के सामान से लेकर पटाखों, लाइट्स, मिट्टी के दीये, मिठाइयां, कपड़े और उपहारों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। (PTI Photo)
-
गुरुग्राम के सदर बाजार और अन्य जगहों पर लोग सजावट के सामान खरीदने उमड़ रहे हैं। बाजार में रंग-बिरंगे दीयों, झालरों, तोरणों और अन्य सजावटी वस्तुओं की भरमार है। (PTI Photo)
-
कोलकाता में भी लोग दीवाली के लिए सजावट का सामान खरीद रहे हैं। लोग रंग-बिरंगी बंदनवार, मिट्टी के दीये, और अन्य पारंपरिक सजावटी सामान खरीद रहे हैं ताकि वे अपने घर को खूबसूरत बना सकें। (PTI Photo)
-
गुवाहाटी के फैंसी बाजार में पटाखों की दुकानें सजी हुई हैं, और लोग जमकर पटाखे खरीद रहे हैं। दिवाली की रौनक बढ़ाने के लिए पटाखों की खरीदारी को विशेष महत्व दिया जा रहा है।न
-
मुंबई का दादर बाजार इस समय खरीददारों से खचाखच भरा हुआ है। लोग खासतौर पर मिठाई, कपड़े और पूजा का सामान खरीदने के लिए यहां आ रहे हैं। (PTI Photo)
-
वहीं, मुंबई के ठाणे जैसे इलाकों में भी बड़ी संख्या में लोग अपनी दिवाली की तैयारियों में जुटे हैं। (PTI Photo)
-
अहमदाबाद में बाजारों में खरीदारों की भीड़ दिखाई दे रही है। लोग दीवाली के लिए खासतौर पर कपड़े, लाइट्स और सजावट का सामान खरीद रहे हैं। (PTI Photo)
-
वहीं, प्रयागराज में भी लोग पटाखे और अन्य सामान खरीदने में व्यस्त हैं। यहां के बाजारों में भी दिवाली की धूमधाम और रौनक देखने लायक है। (PTI Photo)
-
दिल्ली के प्रसिद्ध सरोजिनी नगर बाजार में भी दिवाली की खरीदारी का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां लोग फैशनेबल कपड़ों, एक्सेसरीज, और घर सजाने के आइटम्स की खरीदारी कर रहे हैं। दिवाली के इस शुभ अवसर पर बाजारों में लोग अपने घरों को सजाने और त्योहार को खास बनाने के लिए हर संभव चीज खरीद रहे हैं। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: दिवाली पर सोनम कपूर का ट्रेडिशनल अवतार, पहना मुल्तानी मिट्टी का चोला और खादी का लहंगा)
