-
ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) का नाम टेलीविजन की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में शुमार है। ये दीपिका की लोकप्रियता ही है कि उन्होंने पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस भी जीता। दीपिका अपना प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। कई मौकों पर वह अपने पति के कपड़े पहने नजर आईं। देखें ऐसी ही कुछ वायरल तस्वीरें:
-
दीपिका कक्क़ड़ ने टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी रचाई है। पॉपुलारिटी के मामले में दीपिका शोएब से काफी आगे हैं।
-
दीपिका कई मौकों पर शोएब के पड़े पहने हुए स्पॉट हो चुकी हैं।
-
बिग बॉस में भी दीपिका शोएब की जैकेट पहने दिखी थीं।
-
इस तस्वीर शोएब के कपड़ों में दीपिका ज्यादा जच रही हैं।
-
सभी तस्वीरें: सोशल मीडिया