-
Dharmendra Vs Prakash Kaur Vs Hema Malini: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) के पिता धर्मेंद्र भी अपने जमाने के बड़े कलाकार रहे हैं। वह अपनी एक्टिंग के साथ ही निजी जीवन को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे। कई अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम जुड़ा। शादीशुदा होते हुए भी उन्होंने हेमा मालिनी से दूसरा ब्याह रचाया था। एक इंटरव्यू में पति की दूसरी शादी पर बॉबी देओल (Bobby Deol) की मां प्रकाश कौर का दर्द छलका था।
-
धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर की शादी 1957 में हुई थी। उस वक्त धर्मेन्द्र सिर्फ 19 साल के थे। दोनों के चार बच्चे हुए बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और बेटियां अजेता और विजेता।
-
1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली थी। हालांकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया।(यह भी पढ़ें: दो-दो शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी ने लगा दी थी क्लास )
-
बताया जाता है कि प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया था जिसके बाद उन्होंने इस्लाम कबूला और फिर हेमा मालिनी से निकाह किया। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, भगवान से रोज मांगती थीं दुआ )
-
पति की दूसरी शादी से प्रकाश कौर को काफी धक्का लगा था। हालांकि उन्होंने अपने पति को माफ कर दिया। एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को लेकर अपने दिल की बात कही थी।(यह भी पढ़ें: 13 साल छोटी हैं धर्मेंद्र से हेमा मालिनी, इन 8 एक्टर्स में से कुछ तो पत्नी से 29 साल तक हैं बड़े )
-
प्रकाश कौर ने कहा था- वह पहले और आखिरी व्यक्ति हैं जिन्हें मैंने प्यार किया। मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। मैं उन्हें दोष दूं या इसे अपनी किस्मत कहूं। मैं उन पर हमेशा भरोसा करूंगी आखिरकार वो मेरे बच्चो के पिता हैं।(यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका )
-
अपनी सौतन हेमा मालिनी के लिए उन्होंने कहा था कि उनके कारण ही मेरा परिवार बिखरा है। मैं अगर हेमा की जगह होती तो किसी शादीशुदा शख्स से प्यार नहीं करती। (यह भी पढ़ें: ‘मैं तो ऐसा कभी ना करती..’, हेमा मालिनी संग शादी पर धर्मेंद्र की पहली पत्नी का छलका था दर्द )
-
बता दें कि धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा मालिनी उनके पहले परिवार से हमेशा दूर ही रहीं। वह कभी भी अपने ससुराल नहीं गईं। (यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी धर्मेंद्र से शादी के बाद कभी नहीं गईं ससुराल, 12 साल बाद सौतेले बेटे सनी देओल से हुई थी पहली बार बात )
-
बेटे सनी और बॉबी के साथ प्रकाश कौर। (यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी से शादी पर धर्मेंद्र पर हो रहे थे हमले, पहली पत्नी ने यूं किया था पति का बचाव)
-
Photos: Social Media