-  

बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। सनी देओल का फेमस डायलॉग ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है ना तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है ये आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। आज भी लोग उनके इस डायलॉग के कायल हैं। हालांकि उनका ये डायलॉग कई बार हकीकत में भी बदला है। एक बार उनके खुद के छोटे भाई बॉबी देओल भी ढाई किलो’ के हाथ का शिकार हो चुके हैं। आज इससे जुड़े एक किस्से के बारे में ही हम बात करेंगे।
 -  
सनी देओल के ढाई किलो के हाथ से आज तक कोई नहीं बच सका है। फिर चाहे वो घातक का कात्या या गदर फिल्म का अशरफ़ अली ही क्यों ना हो। सनी देओल ने इस डायलॉग से बॉलीवुड में धूम मचा दी थी।
 -  
सनी देओल के इस ‘ढाई किलो के हाथ’ का शिकार उनके छोटे भाई बॉबी भी हो चुके हैं। एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया था कि उनके भइया सनी देओल ने एक बार उनपर हाथ उठाया था।
 -  
मामला ये था कि बॉबी की एक ट्यूशन टीचर ने पढ़ाई को लेकर उनकी शिकायत सनी देओल से कर दी थी। जिसके बाद उनका ढाई किलो का हाथ बॉबी पर उठ गया था।
 बॉबी ने बताया कि भइया ने मुझसे कुछ सवाल पूछे जिनका जवाब मैं नहीं दे पाया, जिस बात पर नाराज होकर भइया ने मुझे थप्पड़ मारा था। वहीं उन्होंने यह भी बताया था कि उसके बाद उन्हें कभी मार नहीं पड़ी क्योंकि वो उस थप्पड़ से इतना रोए थे कि सनी देओल दोबारा हाथ उठाने से डरने लगे। बता दें कि दोनों भाई कई फिल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं। दोनों भाइयों ने यमला पगला दिवाना सिरीज़ के अलावा फिल्म दिल्लगी, अपने और पोस्टर बॉयज़ में साथ में काम किया है। (All Images Instagram and PTI)