-
देश की पहली चालक रहित मेट्रो का परीक्षण मंगलवार (17 मई) को बिना किसी रुकावट के मुकुंदपुर डिपो से मजलिस पार्क के बीच सफल रहा। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने चालक रहित मेट्रो को रवाना कर अपनी परिवहन सुविधा में नया अध्याय जोड़ा है। (पीटीआई फोटो)
-
मेट्रो ट्रैक (पीटीआई फोटो)
-
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर पहली चालक रहित मेट्रो को रवाना किया। वेंकैया नायडू ने कहा कि दिल्ली मेट्रो देशभर को नई राह दिखा रही है। जिसकी देखादेखी पूरे देश में जगह-जगह मेट्रो के जाल बिछ रहे हैं। चालक रहित मेट्रो के परिचालन से देश को विश्व में पहचान मिलेगी। (पीटीआई फोटो)
-
केजरीवाल ने कहा कि यह बेहतरीन शुरुआत है। इसमें सरकार की तरफ से भी हरसंभव योगदान दिया जाता रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि सम-विषम सार्वजनिक व्यवस्था को मजबूत किए बिना संभव नहीं हो सकता, इसके लिए सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करना होगा जिसके लिए हम लोग लगे हुए हैं’। (पीटीआई फोटो)
-
परीक्षण के दौरान फेज-3 के पिंक लाइन के सिविल ढांचे को परखने का काम हआ। ऑपरेशन कंट्रोल सिस्टम ने परीक्षण के समय ट्रैक सिस्टम और विद्युतीकरण की व्यवस्था की भी जांच की। ताकि आगामी दिनों में इस ट्रैक पर मेट्रो का परिचालन बेहतर हो। (पीटीआई फोटो)
-
जुलाई से ब्लू लाइन पर जनकपुरी पश्चिमी से बोटेनिकल गार्डन स्टेशन के बीच और सितंबर से मजलिस पार्क से शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बीच चरणद्ध तरीके से चालक रहित मेट्रो के ट्रायल शुरू करने की योजना है। (पीटीआई फोटो)
-
मेट्रो अधिकारियों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अकविंद केजरीवाल और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू। (पीटीआई फोटो)
