-
दिल्ली मेट्रो ने तीसरे चरण (फेज थ्री) के अंतर्गत बुधवार (8 जून) को मेजंटा लाइन पर ट्रायल शुरू कर दिया। ड्राइवरलेस तकनीक पर आधारित यह मेट्रो का दूसरा ट्रायल है। बॉटैनिकल गार्डन (मेजंटा लाइन) लाइन पर पहला ट्रायल कालिंदी कुंज डिपो से लेकर ओखला विहार स्टेशन के बीच किया गया। (फोटो डीएमआरसी)
-
बॉटैनिकल गार्डन (मेजंटा लाइन) लाइन पर पहला ट्रायल कालिंदी कुंज डिपो से लेकर ओखला विहार स्टेशन के बीच किया गया। (फोटो डीएमआरसी)
-
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक यह पहली बार है जब कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल (सीबीटीसी) तकनीक का इस्तेमाल कर ट्रायल किया जा रहा है। (फोटो डीएमआरसी)
-
जनकपुरी से बॉटैनिकल गार्डन के बीच ट्रैक की लंबाई 38 किलोमीटर है। दिल्ली मेट्रो की इस लाइन पर 23 मेट्रो स्टेशन बन रहे हैं। (फोटो डीएमआरसी)
-
फेज थ्री में जनकपुरी वेस्ट से लेकर बॉटैनिकल गार्डन और मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच ड्राइवरलेस मेट्रो का ट्रायल हो रहा है। (फोटो डीएमआरसी)
-
मेजंटा लाइन (जनकपुरी से बॉटैनिकल गार्डन के बीच) पर 8 एलिवेटेड स्टेशन बन रहे हैं। जनकपुरी से बॉटैनिकल गार्डन तक कुल 15 स्टेशन अंडरग्राउंड (भूमिगत) होंगे। (फोटो डीएमआरसी)
-
एक अनुमान के मुताबिक जनकपुरी वेस्ट-कालिंदी कुंज के बीच 3, 61, 356 लोग हर दिन सफर करेंगे। (फोटो डीएमआरसी)
