-
Crime Patrol Starcast: क्राइम पैट्रोल सोनी टीवी (Sony TV) का बेहद पॉपुलर शो है। सच्ची आपराधिक घटनाओं पर आधारित इस सीरियल ने कई एक्टर्स के करियर को संवारा है। तमाम ऐसे चेहरे भी थे जो इस सीरियल में दिखने के बहाद फेमस हो गए। आइए डालते हैं क्राइम पैट्रोल से नाम कमाने वालीं कुछ एक्ट्रेसेज पर एक नजर(All Photos: Social media) :
-
Sabina Jat: सबीना जट मुंबई की ही रहने वाली हैं। सबीना ने क्राइम पैट्रोल में कई तरह के किरदार निभाए हैं। कलर्स के शो थपकी प्यार में भी सबीना काम कर चुकी हैं।
-
Sarika Dhillon: सारिका ढिल्लन पंजाब में अमृतसर की रहने वाली हैं। वह टीवी का चर्चित नाम हैं। कई हिट सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। क्राइम पैट्रोल में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था।
-
Geetanjali Mishra : गीतांजली मिश्रा क्राइम पैट्रोल में ज्यादातर निगेटिव किरदार निभाती हैं। गीतांजली का नाम शो के सबसे महंगे कलाकारों में लिय़ा जाता है। वह क्राइम पैट्रोल के अलावा ‘मायके से बंधी डोर’, ‘रणबीर रानो’, ‘सोहनी महिवाल’, ‘मिट्टी की बन्नो’, ‘जय वैष्णों देवी’, ‘बालिका वधू’ सहित तमाम टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।
-
Sonakshi More: सोनाक्षी मोरे महाराष्ट्र की ही रहने वाली हैं। मुंबई से पढ़ी-लिखी सोनाक्षी ने क्राइम पैट्रोल से खूब नाम कमाया। इसी की बदौलत उन्हें दूसरे टीवी सीरियल्स में भी काम मिला।
-
Trishna Mukherjee: तृष्णा मुखर्जी पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। उन्होंने क्राइम पैट्रोल में पुलिस से लेकर पीड़िता और अपराधी तक के किरदार निभाए हैं।
-
Rashmi Gupta: रश्मि गुप्ता भी से में काफी पॉपुलर हुईं। सोशल मीडिया में भी रश्मि की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है।
-
Malini Sen Gupta : मालिनी सेन गुप्ता ने क्राइम पैट्रोल के कई एपिसोड्स में दमदार भूमिका निभाई है। वह टीवी की चर्चित नाम बन चुकी हैं। मालिनी ने पंचलाइट, राधाकृष्ण और बेगुसराय जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।