-
Geetanjali Mishra: टीवी एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। क्राइम पैट्रोल (Crime Patrol) में अपनी अदाकारी से उन्होंने खूब शोहरत कमाई। गीतांजलि का नाम टेलीविजन की सफल अभिनेत्रियों में शुमार हो चुका है। अब उन्होंने फिल्मों में भी एंट्री मार ली है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लूडो (LUDO) में वह नजर आई थीं।
-
अनुराग बासु की सुपरहिट फिल्म लूडो नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म में गीतांजलि का रोल बहुत बड़ा तो नहीं है लेकिन कहानी के हिसाब से काफी अहम है।
-
गीतांजलि को एकता कपूर के सुपरहिट शो कुंडली भाग्य में भी काम मिला है। इस शो में उन्होंने एक्ट्रेस कस्तूरी को रिप्लेस किया है।
-
गीतांजलि मिश्रा क्राइम पैट्रोल में ज्यादातर निगेटिव किरदार प्ले किया करती थीं। इस शो के लिए सबसे अधिक फीस लेने वाले कलाकारों में भी गीतांजलि का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।
-
गीतांजलि क्राइम पैट्रोल के अलावा कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं। जैसे, बालिका वधु, नागिन 3, एक लक्ष्या, कार्तिक पूर्णिमा, अघोरी, सोहनी महिवाल, संगम, रंग रसिया, रणबीर रानो, पिया का घर, मटी की बन्नो, मन वासनाई, मायके से बंदी दोर और जय मां वैष्णो देवी।
-
गीतांजलि का कहना है कि उन्हें चुनौतियों से खेलना पसंद है इसीलिए वह अलग-अलग तरह के किरदारों को करने से पीछे नहीं हटतीं।
-
All Photos: Geetanjali MIshra Facebook
