-
Crime Patrol Actress: सोनी टीवी के पॉपुलर शो क्राइम पैट्रोल ने कई एक्टर्स को बेतहाशा शोहरत दिलाई है। क्राइम पैट्रोल में अपना हुनर दिखा चुके तमाम कलाकार आज खूब नाम कमा रहे हैं। उन्हीं नामों में से एक नाम एक्ट्रेस सारिका ढिल्लन का भी है। आइए जानते हैं सारिका से जुड़ी कुछ बातें:
सारिका मूल रूप से पंजाब के अमृसर की रहने वाली हैं। ग्रैजुएशन के बाद सारिका ने मुंबई का रुख कर लिया। वहां वह टीवी पर छोटे-मोटे किरदार निभाने लगीं। -
एक दिन उन्हें क्राइम पैट्रोल के लिए ऑफर आया। काफी सोचने के बाद उन्होंने इस क्राइम बेस्ड शो के लिए हां बोल दिया। शायद उन्हें अंदाजा हो गया था कि ये शो उनकी किस्मत बदल सकता है।
सारिका ने क्राइम पैट्रोल के कई एपिसोड्स में काम किया है। कभी वह पीड़िता बनीं तो कभी अपराधी। क्राइम पैट्रोल उन्हें पॉपुलर बना दिया। क्राइम पैट्रोल की बदौलत उन्हें सीआईडी और सावधान इंडिया जैसे दूसरे क्राइम बेस्ड शोज भी मिले। वहां भी सारिका ने अपनी एक्टिंग से सबको प्रभावित किया। -
सारिका ढिल्लन कलर्स टीवी के शो भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप और ये हैं मोहब्बतें में भी काम कर चुकी हैं। (All Photos: Social Media)
