-
भाजपा के नेतृत्व वाली NDA गठबंधन ने आम सहमति के जरिए उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार चुना है। वर्तमान में राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। (Photo: PTI)
-
सिर्फ राजनीति ही नहीं बल्कि खेल के मैदान में भी सीपी राधाकृष्णन चैंपियन रह चुके हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक बातें। साथ ही उन्होंने कहां से पढ़ाई की है और परिवार में कौन-कौन है? (Photo: Indian Express)
-
आगे बढ़ने से पहले बता दें कि, सीपी राधाकृष्णन दक्षिण भारत में बीजेपी के लिए कई सालों तक काम कर चुके हैं। इसके साथ ही दक्षिण भारत में तमिलनाडु और केरल में बीजेपी की पकड़ कमजोरी है। ऐसे में सीपी राधाकृष्णन को इतना बड़ा पद देकर पार्टी ने इन दोनों राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है। (Photo: PTI)
-
रह चुके हैं चैंपियन
सीपी राधाकृष्णन का खेल में काफी रुचि है। कॉलेज के दिनों में वो टेबल टेनिस के अच्छे खिलाड़ी माने जाते थे। उन्हें क्रिकेट खेलना भी काफी पसंद है। (Photo: PTI) -
ये हैं पसंदीदा खेल
सीपी राधाकृष्णन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के सदस्य हैं। क्रिकेट और टेबल टेनिस के अलावा उन्हें रनिंग करना और वॉलीबॉल खेलना भी काफी पसंद है। (Photo: PTI) -
एजुकेशन
चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन स्थित वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) में ग्रेजुएशन किया है। (Photo: Indian Express) -
परिवार
सीपी राधाकृष्णन का जन्म 1957 में तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में सी.के. पोन्नुसामी और के. जानकी के घर हुआ। साल 1985 में आर. सुमति से उनकी शादी हुई थी। दोनों एक बेटा और एक बेटी के माता-पिता हैं। (Photo: Indian Express) -
राजनीति में एंट्री
सीपी राधाकृष्णन अपनी सादगीपूर्ण जीवनशैली और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं। छात्र जीवन के दौरान ही उन्होंने राजनीति में एंट्री की थी। राधाकृष्णन महज सत्रह वर्ष की उम्र से ही RSS और भारतीय जनसंघ जैसे संगठनों से जुड़े हुए हैं। (Photo: PTI) बीजेपी ने सीपी राधाकृष्णन को ही उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए क्यों चुना?
