-
इंडियन एक्सप्रेस के खास कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नेशनल ओपिनियन एडिटर वंदिता मिश्रा और नेशनल लीगल एडिटर अपूर्व विश्वनाश के साथ बातचीत में कई महत्वपूर्ण सवालों का जवाब दिया। (Photo: Indian Express)
-
इस दौरान CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्होंने ‘ए से लेकर जेड’ तक को जमानत दी है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम यहां डील करने के लिए नहीं आए हैं जजों पर भरोसा करें। आइज जानते हैं CJI डीवाई चंद्रचूड़ से बातचीत के दौरान की कुछ मुख्य बातें: (Photo: Indian Express)
-
इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने सीजेआई से जजों के रिटायरमेंट और लाइफ टाइम के लिए जज बने रहने पर सवाल किया जिसका जवाब देते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं निजी तौर पर यह सोचता हूं कि उम्र सीमा चाहे जो हो, यह एक अलग मुद्दा है, लेकिन रिटायरमेंट होना चाहिए। (Photo: Indian Express)
-
इसके आगे उन्होंने कहा कि, हमें यह मौका छोड़ना चाहिए कि भविष्य हमारे काम को लेकर यह राय दे कि हमने जो किया है वो कितना सही और कितना सही नहीं किया। (Photo: Indian Express)
-
इसके साथ ही एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने उनसे सवाल किया कि,आप भारत में जजों की रिटायरमेंट उम्र सीमा बढ़ाने का समर्थक हैं? इस सवाल के जवाब में सीजेआई मुस्कुराते हुए बोले कि, ‘यह सवाल आप मेरे रिटायर होने के बाद मुझसे पूछिए।’ (Photo: Indian Express)
-
इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीजेआई चंद्रचूड़ से मिलने उनके घर पहुंचे थे जिसे लेकर खूब हो हल्ला हुआ था। विपक्ष ने पीएम मोदी पर खूब निशाना साधा था और इसे न्याय प्रणाली की निष्पक्षता से जोड़ा था। (Photo: Indian Express)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर कई बार जवाब देते हुए विपक्ष को घेरा था। इसी पर चीफ जस्टिस से भी सवाल किया गया। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने जनता से न्यायाधीशों पर भरोसा करने का आग्रह करते हुए कहा कि ‘न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच संवाद, भले ही इनमें से कुछ आदान-प्रदान सामाजिक सेटिंग्स में हों, अदालत के कामकाज की एक नियमित अनिवार्यता है। (Photo: Indian Express) भारत के सबसे ताकतवर शख्सियतों की लिस्ट सामने आई है जिसमें देश के टॉप 10 पावरफुल लोगों का नाम शामिल है। हालांकि, ये लिस्ट 2022 की है जो साल 2023 में आई थी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ताकतवर भारतीयों की सूची में टॉप पर हैं।
-
इसके आगे उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने कहा है डील इस तरह (ऐसी बातचीत के दौरान) कभी नहीं की जाती है तो कृपया हम पर भरोसा करें। हम यहां सौदेबाजी करने के लिए नहीं हैं।’ (Photo: Indian Express)
-
चीफ जस्टिस ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नितांत निजी कार्यक्रम के लिए मेरे घर आए, यह कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था। मुझे लगता है कि आप जानते हैं इसमें कुछ भी गलत नहीं था, इसका सीधा सा कारण यह है कि ये न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच, यहां तक कि सामाजिक स्तर पर भी सामान्य मीटिंग हैं।’ (Photo: Indian Express)
-
इसके साथ ही उनसे यह भी सवाल किया गया कि क्या पीछे मुड़कर देखने पर वह अन्य न्यायाधीशों या विपक्ष के नेता को शामिल करके फ्रेम में बदलाव करना पसंद करते हैं, इस तरह तो इसे एक चयन समिति बना दिया होता। (Photo: Indian Express)
-
इस सवाल का जवाब उन्होंने हंसते हुए दिया और कहा कि, मैं विपक्ष के नेता को शामिल नहीं करूंगा क्योंकि यह सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर या सीबीआई के निदेशक की नियुक्ति के लिए चयन समिति नहीं है।’ (Photo: Indian Express)
-
इस दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने यह भी कहा कि ‘मैंने हमेशा कहा है कि मैंने ए से ज़ेड तक – अर्नब से लेकर ज़ुबैर तक को जमानत दी है। यही मेरी फिलॉसफी है। (Photo: Indian Express)
-
इसके आगे उन्होंने यह भी बताया कि, उनके दो साल के कार्यकाल में शीर्ष अदालत में 21,000 जमानत मामले दायर किए गए, जबकि 21,358 जमानत मामलों का निपटारा किया गया। (Photo: Indian Express) यह भी पढ़ें: CJI DY Chandrachud: दो बेटियों के पिता हैं चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, सुना चुके हैं कई अहम फैसले
