-
चेतेश्वर पुजारा 13वें ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेल लिये हैं। (Express Photo: Praveen Khanna)
-
फिरोजशाह कोटला मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे टेस्ट मैच में उनका सम्मान हुआ। (Express Photo: Praveen Khanna)
-
इस दौरान सुनील गावस्कर ने पुजारा को कैप गिफ्ट की।(Express Photo: Praveen Khanna)
-
गावस्कर ने पुजारा को सम्मानित करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह अपने 100वें टेस्ट में शतक लगा कार नया कीर्तिमान बनाएंगे। (Express Photo: Praveen Khanna)
-
सुनील गावस्कर की स्पीच ने वहां हर किसी के हाथ से तालियां बजवाईं। (Express Photo: Praveen Khanna)
-
35 साल के पुजारा ने साल 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह अब तक इस फॉर्मेट में 7 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। (Express Photo: Praveen Khanna)
-
अपने सौवें टेस्ट में सम्मानित होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने अपने परिवार, दोस्तों , प्रशंसकों और बीसीसआई का खास धन्यवाद किया। (Express Photo: Praveen Khanna)
-
विराट कोहली ने भी अपने साथी क्रिकेटर को उनकी इस उपल्ब्धि पर बधाई दी। (Express Photo: Praveen Khanna)
