-
उत्तर प्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) ट्रेन के करीब 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए और 4 लोगों की मौत हो गई है। ये ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी तभी ये हादसा हो गया। रेलवे ने इस हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। (PTI)
-
इस हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन पटरी से कैसे उतरी है और लोग कितने परेशान हैं। (PTI)
-
इस हादसे को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है कि ट्रेन के लोको पायलट ने हादसे से पहले धमाके की आवाज सुनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद रेलवे ने साजिश के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हादसे की असल वजह क्या है इसकी अब तक पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। (PTI)
-
ये हादसा गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर पर हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। (PTI)
-
वहीं, हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली 11 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं और दो ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं। (PTI)
-
इस हादसे के बाद लोगों की मदद के लिए भारतीय रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 89574-09292 और 89574-00965 जारी किए हैं। (PTI)
-
इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने भी अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। कमर्शियल कंट्रोल- 9957555984, फुरकेटिंग (FKG)- 9957555966, मरियानी (MXN)- 6001882410, सिमलगुरी (SLGR)- 8789543798, तिनसुकिया (NTSK)- 9957555959, डिब्रूगढ़ (DBRG)- 9957555960। (PTI)