-
UGC NET Exam Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जनवरी में होना है और परीक्षार्थी इसके लिए जरुरी दस्तावेज एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई की ओर से जारी किए गए एक नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को अभी कुछ दिन इसका इंतजार करना पड़ेगा।
-
UGC NET Exam Admit Card: दरअसल सीबीएसई ने नेट के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की नई तारीख जारी की है। पहले 21 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते थे, लेकिन नई सूचना के अनुसार अब 28 तारीख को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
-
UGC NET Exam Admit Card: सीबीएसई ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि यूजीसी नेट 2017 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार 28 दिसंबर 2016 के बाद से http://www.cbsenet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
-
UGC NET Exam Admit Card: बता दें कि 2016 की दूसरी परीक्षा 22 जनवरी 2017 को करवाई जाएगी। इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है और अब वो इस परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा के वक्त प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी ले जाना जरुरी होगी। बता दें कि 23 नवंबर तक लोगों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए थे और 3 दिसंबर तक इस आवेदन में करेक्शन किया जा सकता था।
-
UGC NET Exam Admit Card: इस परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए करवाया जाता है। इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे, जिसमें सिर्फ ओब्जेक्टिव टाइप के ही सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार तीन सेशन होंगे। पहला सेशन 100 नंबर का होगा, जिसमें 60 में से 50 सवाल एक घंटा 15 मिनट में करने होंगे। दूसरे सेशन में 100 अंकों के 50 सवालों के जवाब देने होंगे और तीसरे सेशन में 150 अंकों के 75 सवाल पूछे जाएंगे, जिनके हर सवाल का जवाब देना होगा।
-
UGC NET Exam Admit Card: कैसे करें डाउनलोड- परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद मांगी गई सूचना भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।